कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के दूसरे फेज की तैयारियां की तेज, 13 सीटों पर लिया जा रहा फीडबैक

रामसिंह कस्वा ने मोर्चा संभाल रखा है

कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के दूसरे फेज की तैयारियां की तेज, 13 सीटों पर लिया जा रहा फीडबैक

प्रत्याशियों को कांग्रेस के मुद्दों को जनता के बीच सरल भाषा में समझाने और विपक्ष के आरोपों का तर्क सहित जबाव देने के निर्देश भी दिए जा रहे हैं। 

जयपुर। लोकसभा चुनाव के दूसरे फेज की 13 सीटों पर राजस्थान कांग्रेस ने तैयारियों में तेजी ला दी है। पहले फेज की 12 सीटों पर चुनाव लड़ चुके प्रत्याशियों को भी इन 13 सीट पर जातिगत समीकरण देखते हुए प्रचार की जिम्मेदारी सौंपी है। पीसीसी में जसवंत गुर्जर, पीसीसी प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी और महासचिव रामसिंह कस्वा ने मोर्चा संभाल रखा है। सभी सीटों पर प्रत्याशियों से बातचीत कर प्रचार पर रिपोर्ट ली जा रही है। इन सीटों पर प्रत्याशी की डिमांड अनुसार बड़े नेताओं के नाम हासिल कर प्रचार के लिए भेजा जा रहा है। बीकानेर प्रत्याशी गोविंदराम मेघवाल को जालोर-सिरोही, राहुल कस्वा को टोंक-सवाईमाधोपुर के मालपुरा, पाली,जोधपुर, बाडमेर के जाट बाहुल्य इलाकों में, मुरारीलाल मीना, संजना जाटव, भजनलाल जाटव को टोंक-सवाईमाधोपुर पर प्रचार के लिए भेजा जा रहा है। जयपुर शहर प्रत्याशी प्रताप सिंह खाचरियावास को उदयपुर, चित्तौड़गढ़ और राजसमंद भेजा जाएगा। कुछ प्रत्याशियों को डिमांड अनुसार भेजे जाने की प्लानिंग है। प्रत्याशियों को कांग्रेस के मुद्दों को जनता के बीच सरल भाषा में समझाने और विपक्ष के आरोपों का तर्क सहित जबाव देने के निर्देश भी दिए जा रहे हैं। 

पहले फेज की वोटिंग से उत्साहित कांग्रेस
वॉर रूम से जुड़े नेताओं का कहना है कि पहले फेज में वोटिंग और लोगों के बीच कांग्रेस अपने मुद्दों को समझाने में कामयाब रहने से उत्साहित है। दूसरे फेज में भी कांग्रेस इन मुद्दों को भुनाने की कोशिश में जुट गई। कांग्रेस नेताओं का मानना है कि इस बार मोदी लहर नही है। मोदी का मिथक टूटते हुए नजर आ रहा है। सड़क, बिजली पानी जैसे मुद्दे भी नहीं हैं। जनता के बीच मंहगाई और बेरोजगारी सबसे बड़े मुद्दे बने हुए हैं। 

किसानों के वोट पड़े तो एससी एसटी आरक्षण मुद्दा बड़ा
कांग्रेस रणनीतिकारों का मानना है कि इस बार चुनाव में किसानों के वोट कांग्रेस को खूब मिले हैं। कृषि यंत्रों और सामग्री पर जीएसटी लगने से किसान मोदी सरकार से नाराज है। एससी एसटी जतियों में उनका आरक्षण खत्म होने का Bभय बना हुआ है और भाजपा नेताओं के उस मामले में सफाई देने से लोग कांग्रेस से जुड़े हैं। संविधान बदलने की चर्चाओं ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया तो लोगों का दूसरे फेज में भी कांग्रेस को खूब वोट मिलेगा।

 

Read More ग्राम पंचायत खेरूला में ही नरेगा में नर्सरी का बजट है नौ लाख रुपए

Tags: Congress

Post Comment

Comment List

Latest News

मदन दिलावर ने संभाली चुनाव-प्रचार की कमान, बीजेपी के मंडल कार्यकर्ताओं की ली बैठक मदन दिलावर ने संभाली चुनाव-प्रचार की कमान, बीजेपी के मंडल कार्यकर्ताओं की ली बैठक
पार्टी जीतेगी तो प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनेगी और सांसद भी हमारा होगा, तो फिर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी...
मोदी की तरह जुमले नहीं छोड़ती कांग्रेस, सत्ता में आने पर किसानों का कर्जा होगा माफ : सैलजा 
अवसर मिलने पर आकाश छू सकती है लड़कियां : कलराज 
लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद डोटासरा, पायलट के सियासी भविष्य पर सबकी नजरें
म्यांमार में भीषण गर्मी के कारण 50 लोगों की मौत
वोटबैंक के लिए आरक्षण खत्म करने की साजिश में लगी हैं कांग्रेस : मोदी
बाजार में बढ़ी खरबूजा-तरबूज की मांग, शरीर में पानी की कमी को करता है पूरा