फर्स्ट टाइमर वोटर्स ने 60 प्रतिशत वोटिंग की

बांसवाड़ा में सर्वाधिक 77.93 फीसदी ने किया मतदान 

फर्स्ट टाइमर वोटर्स ने 60 प्रतिशत वोटिंग की

राजस्थान में लोकसभा चुनाव के तहत 18-19 वर्ष आयु के कुल 16,64,845 फर्स्ट टाइमर वोटर्स में से कुल 9,91,505 ने वोटिंग की। इस आयु वर्ग के करीब 60 फीसदी वोटर्स ने वोट डाले।

जयपुर। राजस्थान में लोकसभा चुनाव के तहत 18-19 वर्ष आयु के कुल 16,64,845 फर्स्ट टाइमर वोटर्स में से कुल 9,91,505 ने वोटिंग की। इस आयु वर्ग के करीब 60 फीसदी वोटर्स ने वोट डाले। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि सर्वाधिक 77.93 फीसदी मतदान बांसवाड़ा लोकसभा क्षेत्र और सबसे कम 47.44 प्रतिशत मतदान करौली-धौलपुर लोकसभा क्षेत्र में हुआ है। चार लोकसभा क्षेत्रों में 70 प्रतिशत के अधिक मतदान हुआ है। वहीं, 10 लोकसभा क्षेत्र ऐसे हैं, जहां इस श्रेणी के औसत मतदान से अधिक मतदान हुआ है।

बाड़मेर में वर्ष 2019 को मुकाबले 8.16 प्रतिशत वृद्धि
वर्ष 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान 18-19 वर्ष आयुवर्ग के 13,82,834 नए वोटर्स में से कुल 10,60,637 ने वोटिंग की थी। इस दौरान इस श्रेणी के करीब 76.70 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया था। लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान चार लोकसभा क्षेत्रों में वर्ष 2019 के मुकाबले अधिक वोटिंग हुई। बाड़मेर लोकसभा में 2019 में 66.43 फीसदी मतदान हुआ था, इस बार यह आंकड़ा 74.59 फीसदी हो गया। वर्ष 2019 के मुकाबले इस वर्ष कोटा लोकसभा क्षेत्र में मतदान 67.95 प्रतिशत से बढ़कर 73.39 प्रतिशत, अलवर में 54.41 प्रतिशत से बढ़कर 55.08 और गंगानगर लोकसभा क्षेत्र में 61.48 प्रतिशत से बढ़कर 62.01 प्रतिशत हो गया है। बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 8.16 प्रतिशत बढोतरी हुई है। कोटा लोकसभा क्षेत्र में 5.44 प्रतिशत मतदान बढ़ा है।

92 विधानसभा क्षेत्रों में औसत से अधिक मतदान
प्रदेश की 92 विधानसभा क्षेत्रों में 18-19 वर्ष आयु वर्ग के वोटर्स के औसत मतदान से अधिक मतदान दर्ज किया गया है। साथ ही, 5 विधानसभा क्षेत्र ऐसे हैं, जहां 90 फीसदी से अधिक वोटिंग हुई। बांसवाड़ा लोकसभा के बागीदौरा विधानसभा क्षेत्र में 99.37 प्रतिशत, बांसवाड़ा में 95.81 प्रतिशत और घाटोल विधानसभा क्षेत्र में 91.08 प्रतिशत मतदान हुआ है। जोधपुर लोकसभा के सूरसागर विधानसभा में 97.62 प्रतिशत और बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र के जैसलमेर विधानसभा क्षेत्र में 96.63 प्रतिशत वोटिंग हुई। 

लोकसभा क्षेत्रवार 18-19 आयु वर्ग वोटर्स का वोटिंग प्रतिशत
बांसवाड़ा     77.93
बाड़मेर     74.59
कोटा    73.39
जोधपुर     72.25
चित्तौड़गढ़     67.39
झालावाड़-बारां    63.44
जयपुर     62.43
गंगानगर     62.01
जालोर     61.63
चूरू     61.2
अजमेर     58.35
पाली     57.74
उदयपुर     57.2
सीकर     55.15
अलवर     55.08
टोंक-सवाई माधोपुर     54.97
नागौर     54.8
बीकानेर     54.18
राजसमंद     54.11
झुंझुनूं     54
दौसा     53.83
भीलवाड़ा     53.27
जयपुर ग्रामीण     51.66
भरतपुर     50.5
करौली-धौलपुर     47.44

Read More मनमर्जी अनुपस्थित रहने वाले डॉक्टर और चिकित्सा कर्मियों पर गिरेगी गाज

Post Comment

Comment List

Latest News

ब्लैकमेल और डिजिटल गिरफ्तारियां कर रहे साइबर अपराधी ब्लैकमेल और डिजिटल गिरफ्तारियां कर रहे साइबर अपराधी
कुछ मामलों में किसी शिकार को डिजिटली गिरफ्तार कर लिया जाता है। उनके किसी परिजन को इस तरह डिजिटली गिरफ्तार...
Madhavi Raje Scindia Passes Away : 70 साल की उम्र में हुआ निधन, नेपाल के राणा राजवंश में हुआ था जन्म
सीएम तक संदेश भिजवा दो, भ्रष्टाचार के मामलों की सीबीआई से जांच हो : मीणा
संयुक्त प्रेस वार्ता में बोले खड़गे- 4 जून को नतीजे चौंकाने वाले होंगे, I.N.D.I.A. गठबंधन की बनेगी सरकार
Freedom Of The City Of London Title से सम्मानित हुयी शबाना आजमी
Madhuri Dixit Birthday : माइक्रोबॉयलोजिस्ट की पढ़ाई बीच में छोड़ चुना फिल्मी करियर, फिल्म तेजाब ने दिलाई इंडस्ट्री में पहचान
शत-प्रतिशत वित्तीय समावेशन एवं डिजिटलिकरण होगा सुनिश्चित