Freedom Of The City Of London Title से सम्मानित हुई शबाना आजमी
शबाना आजमी को महिलाओं के हक के लिए, उनके अधिकारों के लिए खड़े होने के लिए यह सम्मान दिया गया
मुंबई। बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री शबाना आजमी को 'फ्रीडम ऑफ द सिटी ऑफ लंदन' खिताब से सम्मानित किया गया है।
शबाना आजमी को महिलाओं के हक के लिए, उनके अधिकारों के लिए खड़े होने के लिए और भारतीय सिनेमा में अपने बेहतरीन योगदान के लिए फ्रीडम ऑफ द सिटी ऑफ लंदन के खिताब से सम्मानित किया गया है।
शबाना आजमी वार्षिक यूके एशियन फिल्म फेस्टिवल (यूकेएएफएफ) में शामिल होने के लिए लंदन में मौजूद थीं।सिनेमा में उनके 50 साल पूरे होने का जश्न भी इस इवेंट में मनाया किया गया। शबाना आजमी ने कहा, मैं फ्रीडम ऑफ द सिटी ऑफ लंदन पुरस्कार पाकर बेहद सम्मानित महसूस कर रही हूं। यह सिनेमा की शक्ति का प्रमाण है कि हम सीमाओं को पार करने और समाज पर सार्थक प्रभाव डालने में सक्षम हैं। मुझे यह अवॉर्ड दिए जाने पर मैं आभारी हूं और सकारात्मक बदलाव का समर्थन करने के लिए अपनी आवाज एवं मंच का उपयोग करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।
Comment List