अब गोशालाओं की होगी ग्रेडिंग, हर माह बनेगा रिपोर्ट कार्ड

गोवंशों को बेहतर सुविधा देने पर उत्कृष्ट गोशालाओं का होगा सम्मान

अब गोशालाओं की होगी ग्रेडिंग, हर माह बनेगा रिपोर्ट कार्ड

गोपालन निदेशालय ने शुरू की नई व्यवस्था।

कोटा। गोवंशों को बेहतर सुविधा प्रदान करने वाली गोशालाओं को अब सम्मानित किया जाएगा। नए साल में गोपालन निदेशालय की ओर से गोशालाओं की गे्रडिंग व रैंकिंग की नई व्यवस्था शुरू की गई है। इसके तहत गोपालन निदेशालय की ओर से अनुदानित गोशालाओं में गोवंश को बेहतर सुविधा प्रदान करने लिए मुख्य निष्पादन संकेतकों के आधार पर मासिक प्रगति रिपोर्ट तैयार कर रैंकिंग व ग्रेडिंग की व्यवस्था की जाएगी। इस सम्बंध में  निदेशालय द्वारा कोटा सहित प्रदेश के सभी जिलों में पशुपालन विभाग को पत्र जारी किया गया है। अब पशुपालन विभाग की ओर से इस सम्बंध में जिले में संचालित अनुदानित गोशाला प्रबंधन समितियों से आवेदन करने के लिए प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इस तरह से होगी रैंकिंग: पशुपालन विभाग के अनुसार गोशालाओं में गोवंश के लिए आधारभूत संरचना, चिकित्सा सुविधा, स्वच्छता प्रबंधन एवं पंचगव्य उत्पादों के मूल्य संवर्धन, दुधारू गोवंश की सुव्यवस्था, गोशाला आवास में पेयजल, बिजली सुविधा आदि को सर्वोत्तम व समुचित प्रोत्साहित करने एवं गोशाला में उपलब्ध संसाधनों का प्रभावी उपयोग करने के लिए 100 मुख्य संकेतकों के साथ चैक लिस्ट के आधार पर मासिक प्रगति रिपोर्ट तैयार कर गोशालाओं की रैंकिंग व ग्रेडिंग व्यवस्था लागू की जाएगी। प्रदेश के प्रत्येक जिले में स्थित गोशालाओं के लिए यह व्यवस्था शुरू होगी।

यह रहेगी प्रक्रिया 
जानकारी के अनुसार रैंकिंग के लिए निर्धारित संकेतकों की सूचना गोशाला प्रबंधक से गूगल शीट के माध्यम से ली जाएगी। गूगल फॉर्म सबंधित क्यूआर कोड को स्कैन करके या लिंक को ओपन करके प्राप्त कर सकते हैं। विगत माह की उपरोक्त सूचना व अगले माह की 1 तारीख से लेकर 5 तारीख तक भेजनी होगी। समस्त गोशालाओं के मुख्य संकेतकों के आधार पर प्राप्तांकों के समग्र योग के आधार पर रैंक निर्धारित की जाएगी। साथ ही प्रत्येक गोशाला का मासिक रिपोर्ट कार्ड भी जारी किया जाएगा। गोशालाओं के मुख्य संकेतकों के समग्र प्राप्तांकों के योग के आधार पर मूल्यांकन ग्रेडिंग व्यवस्था से ग्रेड निर्धारित की जाएगी।

उत्कृष्ट गोशालाएं 26 जनवरी को होंगी सम्मानित 
सभी गोशालाओं की मार्कशीट सभी उच्च अधिकारियों यथा संभाग स्तरीय अतिरिक्त निदेशक, जिला स्तरीय संयुक्त निदेशक को भी प्रेषित की जाएगी। सभी उच्च अधिकारी अपने अधीनस्थ गोशालाओं के निरीक्षण के दौरान सुनिश्चित करेंगे कि गोशाला की ओर से भरी गई रिपोर्ट सही है तथा उसमें सुधार के लिए आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। इसके बाद जिले की उत्कृष्ट गोशालाओं का चयन कर उन्हें 26 जनवरी को सम्मानित भी किया जाएगा। निदेशालय का मानना है कि इस व्यवस्था को लागू करने से गोशालाओं में सुविधा विकास एवं अपेक्षित गतिविधियों के क्रियान्वयन में सहायता मिलेगी। विभाग स्तर पर आयोजित की जाने वाले समीक्षा बैठकों में भी गोशालाओं के कार्य मूल्यांकन में सहायता मिलेगी। 

गोपालन निदेशालय की यह पहल सराहनीय हैं। गोशालाओं में गोवंशों के बेहतर रखरखाव के लिए हर संभव प्रयास किए जाते हैं। ऐसे में अब सम्मान मिलने से गोशाला संचालकों का मनोबल बढेÞगा।
-दिग्विजय, गोशाला संचालक

Read More शनि का मीन राशि में गोचर 29 को, ढाई साल इसमें रहेंगे

गोवंशों को बेहतर सुविधा प्रदान करने वाली गोशालाओं को अब सम्मानित किया जाएगा। नए साल में गोपालन निदेशालय की ओर से गोशालाओं की गे्रडिंग व रैंकिंग की नई व्यवस्था शुरू की गई है। 
-अनिल कुमार, नोडल अधिकारी, पशुपालन विभाग 

Read More जयपुर दक्षिण पुलिस का बड़ा खुलासा : पत्नी और प्रेमी ने मिलकर की पति की हत्या, 24 घंटे में सुलझा ब्लाइंड मर्डर केस

Post Comment

Comment List

Latest News

राजस्थान दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों में किसान एवं वंचित वर्ग को मिलेंगी सौगातें, भजनलाल शर्मा ने कहा- किसान कल्याण और गरीब का उत्थान हमारी प्राथमिकता  राजस्थान दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों में किसान एवं वंचित वर्ग को मिलेंगी सौगातें, भजनलाल शर्मा ने कहा- किसान कल्याण और गरीब का उत्थान हमारी प्राथमिकता 
आपणो अग्रणी राजस्थान’ की परिकल्पना को साकार करने के लिए राज्य सरकार महत्वपूर्ण योजनाओं को सुशासन के जरिए धरातल पर...
एनआईए के खिलाफ शिकायत और आरोप निराधार : सरकार ने आरोपों को किया खारिज,  नित्यानंद राय ने कहा- जिन्हें एनआईए के काम से तकलीफ, वह लोग लगा रहे है आरोप 
जयपुर दक्षिण पुलिस का बड़ा खुलासा : पत्नी और प्रेमी ने मिलकर की पति की हत्या, 24 घंटे में सुलझा ब्लाइंड मर्डर केस
मुहाना मंडी थोक व्यापारियों ने की नगर विकास शुल्क माफी की मांग, नगर निगम ग्रेटर के उपमहापौर को दिया मांग पत्र
छात्रावास अधीक्षक सीधी भर्ती : 4 अप्रैल को दस्तावेज सत्यापन का अंतिम अवसर, विभाग ने अभ्यर्थियों को बुलाया
पाकिस्तान ने आतंकवाद के खिलाफ एकीकृत राजनीतिक प्रतिबद्धता पर दिया जोर, शहबाज शरीफ ने संसदीय समिति की बैठक के बाद पढ़ा बयान
गडकरी ने राष्ट्रीय राजमार्गों के संबंध में पूरक प्रश्नों का दिया जवाब, धनखड़ और खड़गे ने की अपने-अपने क्षेत्रों में सड़क बनाने की मांग