नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन की ऑनलाइन परीक्षा लीक का मामला उजागर

पुलिस की रेड लगातार जारी

नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन की ऑनलाइन परीक्षा लीक का मामला उजागर

नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन की ऑनलाइन परीक्षा लीक होने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है।

जयपुर। नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन की ऑनलाइन परीक्षा लीक होने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। जयपुर कमिश्नरेट की वेस्ट जिला पुलिस और SOG (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) ने संयुक्त अभियान चलाते हुए परीक्षा लीक से जुड़े 25 आरोपियों को नामजद किया है। अब तक कुल 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें वेस्ट जिला पुलिस ने 8 और SOG ने 6 आरोपियों को पकड़ा है। पुलिस के अनुसार, इस गिरोह ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों से सांठगांठ कर ऑनलाइन परीक्षा के सिस्टम को हैक कर पेपर लीक किया। गिरोह के सदस्य पहले से परीक्षा में बैठे उम्मीदवारों को प्रश्नों के उत्तर उपलब्ध कराते थे। एक आरोपी को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की जा रही है, जबकि अन्य संदिग्धों के ठिकानों पर पुलिस की रेड लगातार जारी है।

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि यह गिरोह अत्याधुनिक तकनीकों का उपयोग कर ऑनलाइन परीक्षाओं को निशाना बना रहा था। उन्होंने कहा कि गिरोह के तार विभिन्न राज्यों से जुड़े हो सकते हैं और पुलिस इनकी विस्तृत जांच कर रही है। यह गिरोह ऑनलाइन परीक्षा की सुरक्षा में सेंध लगाकर न केवल परीक्षाओं की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े कर रहा है, बल्कि कई युवाओं के भविष्य से भी खिलवाड़ कर रहा है।

पुलिस का कहना है कि जल्द ही गिरोह के अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार कर इस नेटवर्क को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया जाएगा। इस खुलासे से शिक्षा क्षेत्र में ऑनलाइन परीक्षाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंताएं उठ रही हैं। जयपुर पुलिस का यह कदम परीक्षा प्रणाली को सुरक्षित बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है।

Post Comment

Comment List

Latest News

कार्यकर्ताओं के जुनून के आगे फेल हो जाते बड़े-बड़े तंत्र, गाली-गलौज की राजनीति के बीच होगा विधानसभा चुनाव : केजरीवाल कार्यकर्ताओं के जुनून के आगे फेल हो जाते बड़े-बड़े तंत्र, गाली-गलौज की राजनीति के बीच होगा विधानसभा चुनाव : केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा कि सभी कार्यकर्ता पूरी ताकत और जोश के साथ मैदान में उतरने के लिए तैयार हो जाएं।...
भाजपा संगठन चुनाव : वैश्य समाज से बन सकता है शहर अध्यक्ष, सर्वसम्मति से होगा निर्वाचन 
राजस्थान में बढ़े 14 लाख नए मतदाता, कुल मतदाता हुए 5 करोड़
बजट की तैयारी में जुटी सरकार, भजनलाल शर्मा ने विधायकों से मांगे सुझाव
किसानों के लिए राहत की खबर : बीसलपुर बांध से होली तक मिलेगा सिंचाई का पानी, रेगुलेशन के कार्यों के लिए 32 लाख रुपए के टेंडर जारी
प्रियंका पर टिप्पणी के बाद अशोक गहलोत का भाजपा पर निशाना, कहा - विवादास्पद हुआ देश का माहौल 
ईडी ने मुंबई में 847 करोड़ के सिनेमा हॉल को किया जब्त, बेचने की फिराक में था दाऊद इब्राहिम का प्रमुख सहयोगी इकबाल मिर्ची