विधूड़ी को पीएम मोदी का बरदहस्त, इसलिए बचाव में जुटी भाजपा : प्रतापगढ़ी
मोदी को इस मामले में कार्रवाई करनी चाहिए
कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने भाजपा नेता रमेश विधूड़ी पर हमला बोलते हुए कहा कि उनका बयान निंदनीय है।
जयपुर। कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने भाजपा नेता रमेश विधूड़ी पर हमला बोलते हुए कहा कि उनका बयान निंदनीय है। शायद पीएम मोदी का उनको बरदहस्त मिला हुआ है। इसलिए भाजपा इस मामले में बोलने से बच रही है। अजमेर दरगाह पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की तरफ से चादर चढ़ाने आए प्रतापगढ़ी पीसीसी मुख्यालय में बात कर रहे थे, वहां पीसीसी चीफ गोविन्द डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली साथ मौजूद रहे।
प्रतापगढ़ी ने कहा कि देश-प्रदेश में मोहब्बत और भाईचारा कायम रखने के संदेश के लिए हम खड़गे की तरफ से अजमेर दरगाह में ख्वाजा साहब के चादर चढ़ाने जा रहे हैं। डोटासरा और जूली सहित तमाम राज्य के नेता भी साथ रहेंगे। भाजपा नेता रमेश विधूड़ी के प्रियंका गांधी को लेकर की टिप्पणी पर प्रतापगढ़ी ने कहा कि भाजपा में महिलाओं के प्रति जो सोच है, वो रमेश विधूड़ी के शब्दों में परिलक्षित हो रही है। पीएम मोदी का उनको बरदहस्त मिला हुआ है। इसलिए भाजपा नेता पर कार्रवाई नहीं हो रही है। मोदी को इस मामले में कार्रवाई करनी चाहिए।
Comment List