बूंदी शहर में रोड लाइट बंद, पसरा रहता है अंधेरा
घने कोहरे के समय आवाजाही में होती है दिक्कत
चोरियां होने का अंदेशा रहता है, दुकानदार एवं राहगीर परेशान।
बूंदी। जिला मुख्यालय के बाजारों में जगह- जगह रोड लाइट बंद होने के कारण रात्रि में अंधेरा पसरा रहता है। अंधेरा रहने के कारण दुकानदार, वाहनधारी एवं आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अभी अत्यधिक कोहरा और धुंध छाई रहने से परेशानी और अधिक हो जाती है। देवपुरा से रेलवे स्टेशन की तरफ सड़क पर सिवरेज लाइन के चेंबर की जगह गड्ढे हो रहे हैं जो अंधेरा होने के कारण रात्रि को दिखाई नहीं देते हैं और वाहन चालक हादसे का शिकार हो रहे हैं। लेकिन जिम्मेदार अधिकारी की लापरवाही से शहर में कई कॉलोनी में अंधेरा रहता है।
नकबजनी, चोरियां होने का खतरा
एक तरफ तो कड़ाके की सर्दी में घना कोहरा छाया रहता है। रोड लाइट बंद होने से अपराधियों के हौसलें बूलंद हो जाते है। बाजार में रोड लाइट बंद होने पर चोर गिरोह सक्रिय हो जाते है। दुकानें और बैंक एटीएम भी चोरी का खतरा बढ़ा रहता है। ऐसे में नगर परिषर प्रशासन को चाहिए कि जहां-जहां रोड लाइट बंद पड़ी है वहां उसे ठीक करवाएं।
अभिषेक सिंह ने बताया कि इंदिरा मार्केट एसबीआई बैंक के पास की रोड लाइट काफी समय से बंद होने के कारण रात्रि को अंधेरा पसरा रहता है। आसपास बड़ी-बड़ी सोने चांदी, इलेक्ट्रिकल सामानों एवं बड़ी-बड़ी किराना आदि की दुकान भी स्थित है। कई बार अंधेरा का फायदा उठाकर अज्ञात चोर कीमती सामान चुरा कर ले जाते हैं। जिम्मेदार अधिकारियों को भी इस संबंध में अवगत करा दिया लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिसके कारण दुकानदारों में आक्रोश बना हुआ है।
मनजीत खान ने बताया कि देवपुरा से रेलवे स्टेशन की तरफ लाइट बंद होने कारण रात्रि में अंधेरा होने से वाहन चालकों को परेशान होना पड़ रहा है एवं सड़क पर सिवरेज लाइन के चेंबर की जगह गड्ढे हो रहे हैं जो अंधेरा होने के कारण रात्रि को दिखाई नहीं देते हैं और वाहन चालक हादसे का शिकार हो रहे हैं।
शहरवासियों की पीड़ा
लालचंद प्रजापत ने बताया कि बाइपास देवली रोड पर यूनियन बैंक के सामने लगातार तीन चार रोड लाइट बंद होने के कारण दुकानों के बाहर अंधेरा रहता है। जिसके कारण ग्राहकों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता है।
इनका कहना है
मैं अभी अवकाश पर हूं। ज्वाइन करते ही बंद पड़ी लाइटों को रिपेयरिंग करवा कर चालू करवा दी जाएगी।
- संतलाल मक्कड़ , नगर परिषद बूंदी आयुक्त
Comment List