असर खबर का - सफाई कर्मचारियों के लिए बीट सिस्टम को प्रभावी बनाएं : कलक्टर

कलक्टर ने समीक्षा बैठक में निगम अधिकारियों को दिए निर्देश

असर खबर का - सफाई कर्मचारियों के लिए बीट सिस्टम को प्रभावी बनाएं : कलक्टर

दीवारों पर लगे पोस्टर बैनर हटवाएं, ताकि स्वच्छता सर्वेक्षण में जिले को मिले अच्छी रैंक।

कोटा। जिला कलक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी ने नगर निगम उत्तर व दक्षिण के आयुक्तों को निर्देश दिए कि सफाई व्यवस्था सुचारू बनाने के लिए पुलिस विभाग की तर्ज पर बीट सिस्टम बनाकर संबंधित सफाई कर्मचारी का नाम चिन्हित जगह पर लिखे जाएं। जिला कलक्टर ने ये निर्देश मंगलवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित समीक्षा बैठक में दिए। उन्होंने सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति जीपीएस सिस्टम से मॉनिटर करने के भी निर्देश दिए। डॉ. गोस्वामी ने हैरिटेज वॉक के मार्ग में सौंदर्यकरण के कार्य कराने और किले की दीवार पर लगाए गए पोस्टर हटाकर सफाई कराने, हैरिटेज वॉक मार्ग पर यूनिफॉर्म कलर, फसाड़ लाईट्स व लटकते हुए तारों को हटाकर केंसिंग कराने के निर्देश दिए। कलक्टर ने शहर के प्रमुख मार्गों की प्रतिदिन सफाई, सार्वजनिक स्थलों पर लगाए गए पोस्टर, बैनर हटाने की कार्यवाही  और स्वच्छता सर्वेक्षण के विभिन्न बिन्दुओं पर निगम अधिकारियों से जानकारी मांगी। उन्होंने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण में कोटा जिले को अच्छी रैंक मिले, इस दिशा में समस्त प्रयास किए जाएं। कलक्टर ने नगर निगम आयुक्तों  व उपखंड अधिकारियों को निर्देश दिए कि रेन बसेरों का नियमित निरीक्षण करें। वहां गद्दे, रजाई, पीने का पानी सहित अन्य आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करें। उन्होंने निगम अधिकारियों व  उपखंड अधिकारियों को सर्वे कर खुले बोरवेल व निर्माणाधीन भवनों में सेप्टिक टेंक तुरंत ढकाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोई भी बोरवेल खुला नहीं रहे यह सुनिश्चित करें ताकि उससे जनहानि की आशंका नहीं रहे। ऐसा कोई हादसा होने पर संबंधित अधिकारी की व्यक्तिगत जिम्मेदारी तय की जाएगी। बैठक में आयुक्त अशोक त्यागी, अनुराग भार्गव,  केडीए सचिव कुशल कोठारी सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

दैनिक नवज्योति ने उठाया था मुद्दा
गौरतलब है कि स्वच्छता सर्वेक्षण से संबंधित  और पोस्टर बैनर से शहर की सुंदरता बिगाड़ने के मुद्दे दैनिक नव’योति ने उठाए थे। समाचार पत्र में 7 जनवरी के अंक में पेज 6 पर फिर बिना तैयारी के होगा सिटीजन फीडबैक,15 जनवरी के बाद आ सकती है स्वच्छता सर्वेक्षण टीम’ शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। जिसमें नगर निगम और सफाई से संबंधित शहर के हालातों की जानकारी दी थी। इसके बाद जिला कलक्टर ने मंगलवार को बैठक में निगम आयुक्तों को निर्देशित किया कि स्वच्छता सर्वेक्षण रैकिंग  में सुधार के आवश्यक कार्य किए जाएं।  वहीं दैनिक नवज्योति ने 29 दिसम्बर को पेज 4 पर समाचार प्रकाशित किया था। सार्वजनिक स्थानों की दशा पर  पोस्टर्स ने  लगाया ग्रहण’ शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। जिस पर भी उन्हें साफ करवाने के निर्देश जिला कलक्टर ने निगम अधिकारियों को दिए। 

Post Comment

Comment List

Latest News

एसआई भर्ती-2021 पेपर लीक मामले में सुनवाई के दौरान कड़ी टिप्पणी, यह संवैधानिक आयोग है या गूंगी-बहरी संस्था एसआई भर्ती-2021 पेपर लीक मामले में सुनवाई के दौरान कड़ी टिप्पणी, यह संवैधानिक आयोग है या गूंगी-बहरी संस्था
अदालत के पूछने पर वीके सिंह ने पेपर लीक को लेकर शुरू से लेकर अब तक हुए अनुसंधान की जानकारी...
कट के कारण हो रहे सड़क हादसे : नेशनल हाईवे-9 पर अंडरपास का हो निर्माण, लोगों को आने-जाने में नहीं होगी परेशानी; सैलजा का गडकरी को पत्र
जूली का मोदी सरकार पर हमला : जनगणना नहीं कराने से सामने आई गरीबों के प्रति मानसिकता, सोनिया गांधी ने पीड़ितों के हक की मांग को संसद में उठाया 
किरोड़ी को नोटिस देने का प्रकरण : यह हमारे परिवार का मामला, परिवार में इसे निपटा लेंगे, राठौड़ ने कहा - हम सभी पार्टी के अनुशासित सिपाही 
महाकुंभ मेले के दौरान गुवाहाटी रेलसेवा का मार्ग रहेगा परिवर्तित
सरकार की प्राथमिकता में शामिल नहीं महिला सुरक्षा : किशोरी से दुष्कर्म की खबरें राजस्थान सरकार की खोल रही है पोल, केवल थोथे गाल बजाकर कानून व्यवस्था पर राग अलापती है सरकार; रेप केस पर बोले गहलोत
बड़े उद्योगपतियों के लक्ष्य को साधकर बना है बजट : आम जनता की समस्याओं के लिए नहीं उठाया कदम, किसान की आय दोगुनी करने का कोई रोड मैप नहीं; लोकसभा में बोले अखिलेश