असर खबर का - बरुंधन सीसी रोड के अधूरे हिस्सों का कार्य शुरू
दो- चार दिनों में डामर रोड का निर्माण होगा
ग्रामीण शिकायत और प्रकाशित समाचार के बाद पुन: आरम्भ हुआ निर्माण कार्य ।
नमाना। नमाना क्षेत्र के बरुंधन कस्बे में निमाणार्धीन सीसी रोड के दो अधूरे छोड़े गए हिस्सों का काम ग्रामीणों की लगातार शिकायतों तथा नवज्योति में खबर प्रकाशित होने के बाद पुन: शुरू कर दिया गया है। सड़क के दोनों ओर मिट्टी डालने का कार्य भी तेज गति से जारी है। बरुंधन गांव से मीणा के झोपड़े तक सड़क का अधिकांश भाग बना हुआ है, लेकिन कुछ भाग बिना सड़क के ही लंबे समय से अधूरा पड़ा हैं। विभाग के एक्सईएन ने बताया कि ठेकेदार ने किसी कारणवश कार्य अधूरा छोड़ दिया था, लेकिन अब बचे हुए दोनों हिस्सों पर दो से चार दिनों में डामर रोड का निर्माण पूरा कर दिया जाएगा।निर्माण कार्य के पुन: शुरू होने पर ग्रामीणों में संतोष और राहत है। क्षेत्र में खुशी की लहर देखी जा रही है।
मुश्किल डगर पर खतरे का अंदेशा
नमाना क्षेत्र के बरुधन गांव से मीणा के झोपड़े तक निर्मित सीसी सड़क कई स्थानों पर अधूरी पड़ी है। सड़क के किनारे ग्रेवल नहीं डालने से वाहन चालकों को जान जोखिम में डालकर आवागमन करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि अधूरे हिस्सों और कमजोर साइड सपोर्ट के कारण दुर्घटना की स्थिति लगातार बनी हुई है।
ग्रामीण धनराज मीणा ने बताया कि सड़क के दोनों ओर ग्रेवल नहीं होने से वाहन फिसलने का खतरा बढ़ गया है। बरुंधन खाई के पास बनी पुलिया बीच में से धँसने लगी है, जहाँ बड़ा गड्ढा बन चुका है, जो किसी भी समय दुर्घटना को न्योता दे सकता है। ग्रामीणों ने इसे पीडब्ल्यूडी विभाग की लापरवाही बताया और तत्काल सुधार की मांग की।ग्रामीणों ने कहा कि यदि पुलिया और सड़क के किनारों पर जल्द ग्रेवल नहीं डलवाया गया तो स्थिति और गंभीर हो जाएगी। दुर्घटना संभावित क्षेत्रों को तुरंत दुरुस्त करने तथा अधूरे हिस्सों पर कार्य शुरू करने की आवश्यकता है।
इनका कहना है
इस संदर्भ में अवगत कराया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क की वर्तमान स्थिति से रोजमर्रा का आवागमन प्रभावित हो रहा है और बच्चों तथा बुजुर्गों के लिए यह मार्ग और भी खतरनाक सिद्ध हो रहा है। उन्होंने विभाग से शीघ्र मरम्मत कार्य शुरू करने की मांग की है।
-अभिषेक गुर्जर, एक्सईएन,पीडब्ल्यूडी

Comment List