निगम की आय का सबसे बड़ा स्रोत जमीनें, उनकी ही नहीं हो रही नीलामी

करोड़ों की जमीनें पड़ी खाली, हो रहे कब्जे

निगम की आय का सबसे बड़ा स्रोत जमीनें, उनकी ही नहीं हो रही नीलामी

नगर निगम उन कब्जों को छुड़ाने का प्रयास तक नहीं कर रहा है।

कोटा। कोटा विकास प्राधिकरण के बाद नगर निगम ही ऐसी स्थानीय निकाय है जिसकी आय का सबसे बड़ा स्रोत उसके स्वामित्व वाली जमीनें है। हालत यह है कि करोड़ों की जमीनें खाली पड़ी हैं उन पर कब्जे हो रहे है लेकिन नगर निगम उन जमीनों को न तो नीलाम कर पा रहा है और न ही बेच पा रहा है। जिस तरह से केडीए की आय का स्रोत उसके  स्वामित्व वाली जमीनें है। जिन पर वह आवासीय व व्यवसायिक योजनाएं लॉच कर रहा है। साथ ही रोजाना भूखंडों की नीलामी की जा रही है। जिससे केडीए को आय प्राप्त हो रही है। उसी तरह से शहर के भीतर नगर निगम के स्वामित्व वाली भी करोड़ों रुपए की बेशकीमती जमीनें है। जो या तो बरसों से खालीपड़ी है। उनका कोई उपयोग नहीं हो रहा है या फिर उन पर अवैध रूप से अतिक्रमण व कब्जे हो रहे है। नगर निगम उन कब्जों को छुड़ाने का प्रयास तक नहीं कर रहा है। जिससे जमीनों की नीलामी नहीं हो पा रही है। 

हर साल बजट में प्रावधान, कमाई कुछ नहीं
नगर निगम कोटा उत्तर व दक्षिण की ओर से हर साल पारित होने वाले बजट में  निगम कीआय का स्रोत भूमि विक्रय से प्राप्त आय को बताया जाता है। नगर निगम कोटा उत्तर के बजट में वित्त वर्ष 2023-24 में जहां इस मद में आय का बजट 91.65 करोड़ रुपए प्रस्तावित किया गया था। लेकिन कोटा उत्तर में इस मद में एक रुपए की भीआय नहीं हुई। जिस कारण से वर्तमान वित्त वर्ष 2024-25 के लिए इस मद से होने वाली आय को घटाकर 81.65 करोड़ रुपए कर दिया गया।  जिसमें प्लॉट बिक्री पर जनता से आय, सम्पति विक्रय से आय, भू परिवर्तन से आय और केडीए व हाउसिंग बोर्ड से प्राप्त आय शामिल है।

दक्षिण में यह किया प्रावधान
नगर निगम कोटा दक्षिण की ओर से वित्त वर्ष 2023-24 में भूमि विक्रय से प्राप्त आय के मद में 1.30.10 करोड़ का प्रावधान रखा गया था।  जिसकी एवज में मात्र 5 करोड़ रुपए ही आय हुई। यहीकारण है कि वर्तमान विलतत वर्ष 2024-25 में इस मद में होने वालीआय को घटाकर 120.10 करोड़ रुपए कर दिया गया। हालत यह है कि वित्त वर्ष के 9 महीने बीत चुके है। अंतिम तिमाही शेष है। ऐसे में अभी तक सि मद में जितनी आय होनी चाहिए थी वह अभी तक नहीं हो सकी है। 

अतिक्रमण से करवाए थे भूखंड
नगर निगम कोटा दक्षिण के तत्कालीन उपायुक्त राजेश डागा के समय में निगम की ओर से कई भूखंडों से अतिक्रमण हटाए गए थे। उन्हें अतिक्रमण मुक्त व अवैध कब्जों से मुक्त कराया था। उसके बाद उनकी नीलामी भी की गई थी। कई भूखंड नीलामी में बिके भी थे। लेकिन उनके जाने के बाद फिर से यह मामला ठंडे बस्ते में चला गया। जबकि  निगम के पास महावीर नगर, दादाबाड़ी, प्रताप नगर व सीएडी रोड समेत कई जगह पर बेश कीमती जमीनें खाली पड़ी हुई है। उनमें से कई पर तो अभी भीपत्थर स्टॉक लगा हुआ है। हालांकि कई जमीनों पर निगम ने अपनी सम्पति के बोर्ड लगाकर उन पर चार दीवारी भी बनवा दी। लेकिन उसके बाद उन पर ध्यान नहीं दिया गया।

Read More एलन कोचिंग के छात्र ने फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या, एक सप्ताह में 2 स्टूडेंट्स की मौत

10 साल में मात्र 40 करोड़ के बिके भूखंड
नगर निगम अधिकारिक सूत्रों के अनुसार  नगर निगम की ओर से वर्तमान में भी कई भूखंडों को नीलामी में लगाया हुआ है। हालांकि कई भूखंडों की लोकेशन सही नहीं होने व किसी की कीमत अधिक होने व कोई विवादित होने सेनहीं बिक रहे है। नगर निगम की ओर से गत दस वर्ष में2015 से 25 तक में मात्र 40 करोड़ के ही भूखंड बेचे जा चुके है। 

Read More शिक्षा विभाग की कवायद : प्रदेश के सभी संभागों में खुलेंगे बालिका सैनिक स्कूल

Post Comment

Comment List

Latest News

यातायात पुलिस ने कार्यक्रम कर लोगों को किया जागरूक यातायात पुलिस ने कार्यक्रम कर लोगों को किया जागरूक
यातायात नियमों के विरुद्ध वाहन चलाने वालों के खिलाफ नियम अनुसार कार्रवाई की गई। 
टोंक रोड के डिवाइडर से फिर खिलवाड़, हटाया जा रहा है काला-पीला रंग
मारपीट कर मोबाइल लूटने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, लूट में प्रयुक्त थार गाड़ी जब्त
तकनीकी कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित, 18 ट्रेनें रद्द
राजस्थान को यमुना का 1917 क्यूसेक जल आवंटित, लेकिन 30 साल में पानी लाने का नहीं बन सका कैरियर सिस्टम
90 बीघा सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया, 4 कॉलोनियों को भी किया ध्वस्त
पशु क्रूरता के प्रकरणों में हो प्रभावी कार्रवाई : कलक्टर