3 कारोबारी समूहों पर आयकर छापेमारी समाप्त : 11.25 करोड़ की नकदी-ज्वैलरी जब्त, 55 करोड़ के निवेश, करोड़ों के अघोषित लेनदेन का खुलासा
7 मार्च को 3 कारोबारी समूहों के ठिकानों पर मारे थे छापे
आयकर विभाग की ओर से तीन कारोबारी समूहों के 26 ठिकानों पर की गई छापेमारी की कार्रवाई सोमवार देर रात समाप्त हो गई
जयपुर। आयकर विभाग की ओर से तीन कारोबारी समूहों के 26 ठिकानों पर की गई छापेमारी की कार्रवाई सोमवार देर रात समाप्त हो गई। कार्रवाई में करीब 11.25 करोड़ की नकदी-ज्वैलरी और 25 लाख की विदेशी मुद्रा जब्त की गई है जबकि 55 करोड़ के निवेश और करोड़ों के अघोषित लेनदेन का खुलासा भी हुआ है। विभाग की अन्वेषण शाखा की महानिदेशक रेणू अमिताभ के निर्देशन में 7 मार्च को 3 कारोबारी समूहों के ठिकानों पर छापे मारे थे। सोमवार को 9 लॉकरों की जांच की गई जबकि शेष 4 लॉकरों को फिलहाल सीज रखा गया है।
कुल 4.72 करोड़ रुपए की नकदी और 6.52 करोड़ रुपए के आभूषण जब्त किए गए। कुल 25 लाख रुपए की विदेशी मुद्रा बरामद की गई जिसे जब्त कर लिया गया। रियल एस्टेट से जुड़े समूह के एक प्रमुख कर्मचारी ने समूह की रियल एस्टेट परियोजनाओं की बिक्री में बेहिसाब नकदी प्राप्तियों का रिकॉर्ड रखने की बात स्वीकार की है। पेनड्राइव और हार्ड डिस्क में डिजिटल रूप में रखे गए डेटा को बरामद कर क्लोन किया गया है। डेटा 8 दिनों की अवधि के लिए 10 करोड़ रुपए की बेहिसाब नकदी प्राप्तियों से संबंधित है। इसके अलावा प्रमोटर द्वारा भूमि खरीद के लिए 14 करोड़ रुपए की बेहिसाब नकदी के भुगतान का सबूत देने वाला एक इकरारनामा पाया गया है जिसे कारोबारी ने स्वीकार कर लिया है।
Comment List