एसीबी का ऑपरेशन 40 प्लस : एसीबी ने अधिकारी के जयपुर के विभिन्न ठिकानों एवं जेडीए कार्यालय में दर्जनभर टीमों ने किया सर्च

नोट गिनने को मंगाई मशीन

एसीबी का ऑपरेशन 40 प्लस : एसीबी ने अधिकारी के जयपुर के विभिन्न ठिकानों एवं जेडीए कार्यालय में दर्जनभर टीमों ने किया सर्च

जेडीए के एसई के ठिकानों पर एसीबी का छापा 6.25 करोड़ रु. से अधिक की मिली काली कमाई

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने जयपुर विकास प्राधिकरण जयपुर में पदस्थापित अधीक्षण अभियन्ता अविनाश शर्मा व अन्य के ठिकानों पर छापेमारी कार्रवाई की। जांच में सामने आया कि शर्मा के पास गोपनीय सत्यापन में राजकीय सेवा में नियुक्तहोने से अब तक करीब 6.25 करोड़ रुपए की आय से अधिक सम्पत्तियां अर्जित कीं। ये सम्पत्ति इनकी आय से करीब 253 प्रतिशत अधिक है। एसीबी टीम ने अविनाश शर्मा के जयपुर में गोपालपुरा मोड़, मानसरोवर, सांगानेर, पृथ्वीराज नगर क्षेत्र, जगगतपुरा, प्रताप नगर एवं रिंग रोड के आस-पास 25 से अधिक कॉलोनियों में 100 से अधिक सम्पत्तियां खरीदने व निर्माण में करोड़ों रुपए खर्च होना सामने आया है। छापेमारी की कार्रवाई डीआईजी राहुल कोटोकी के सुपरविजन में हुई।

स्कूली शिक्षा पर भी लाखों खर्च
जांच में सामने आया कि संदिग्ध अधिकारी अविनाश व परिवारजनों के 7 बैंक खातों में करीब 30 लाख रुपए होना सामने आया है। इनकी पुत्रियों की स्कूली शिक्षा, कोचिंग एवं उच्च शिक्षा मणिपाल यूनिवर्सिटी, पूर्णिमा यूनिवर्सिटी में करीब 50 लाख रुपए खर्च करने का खुलासा हुआ है। एसई ने म्यूचुअल फण्ड में करीब 90 लाख रुपए का निवेश किया है। इन्होंने चौपहिया व दुपहिया वाहनों को खरीदने व संचालन में करीब  25 लाख रुपए खर्च किए थे। 

बिल्डरों को पहुंचाया लाभ
एसीबी डीजी रवि प्रकाश मेहड़ा ने बताया कि सुबह अविनाश शर्मा के यहां एसीबी की टीमों ने सर्च ऑपरेशन चलाया। इन पर काफी समय से निगरानी रखी जा रही थी। एक टीम को जेडीए, दूसरी को चाकसू नगरपालिका भेजा गया। एसीबी ने रुपए गिनने के लिए मशीन मंगवाई। खुलासा हुआ कि एसई ने भ्रष्टाचार करते हुए गृह निर्माण समितियों एवं बिल्डर्स को लाभ पहुंचाकर काफी कम दरों पर भूखण्ड अर्जित किए जिनकी खरीद के समय भी कुल कीमत करोड़ों रुपए थी। 

इन ठिकानों पर किया सर्च
मकान नम्बर 157 हिम्मत नगर गोपालपुरा मोड़ जयपुर
कार्यालय अधीक्षण अभियन्ता जेडीए एवं जेडीए के विभिन्न जोन कार्यालय में
प्लॉट नम्बर 10.21 कीर्ति सागर बदरवास जयपुर (श्री रघुराम ढाबा)
प्लॉट नम्बर 58 इन्कम टैक्स कॉलोनी प्रथम जगतपुरा जयपुर
किंजल कॉलोनाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड, एमएस सैकर्ड कालोनाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड का कार्यालय व नीलकण्ठ रियल स्टेट प्राइवेट लिमिटेड का कार्यालय 101 वास्तुश्री कॉलोनी मांगियावास जयपुर
सी-371 प्रधान मार्ग मालवीय नगर जयपुर
प्लॉट नम्बर 75 राठी नगर बदरवास जयपुर
जेडीए से जुटाए जा रहे दस्तावेज
एसई अविनाश शर्मा ने अधिकतर सम्पत्ति 25 स्कीम व कॉलोनियों में अर्जित की हैं। शर्मा ने जेडीए में पदस्थापन के दौरान इन स्कीम व कॉलोनियों के नियमन एवं उनके विकास के क्रम में उक्त स्कीम व कॉलोनियों के डवलपर को नियमों के विपरीत फायदा पहुंचाया है। एसीबी ने जेडीए के अलग-अलग कार्यालय से से दस्तावेज जुटाए हैं। 

Read More दिल्ली में आप का कई स्थानों पर प्रदर्शन : होली पर मुफ्त सिलेंडर देने के वादे को पूरा करने की मांग, आतिशी ने कहा- महिलाएं कर रही इंतजार, उन्हें सिलेंडर मिलेगा या फिर जुमला 

Post Comment

Comment List

Latest News

कार्तिक आर्यन और मलाइका अरोड़ा ने फिल्म माय मेलबर्न की स्पेशल स्क्रीनिंग में की शिरकत कार्तिक आर्यन और मलाइका अरोड़ा ने फिल्म माय मेलबर्न की स्पेशल स्क्रीनिंग में की शिरकत
साथ ही कबीर सर, इम्तियाज सर, ओनिर सर, और रीमा मैम, और सभी कलाकारों ने शानदार काम किया है।
दिल्ली में आप का कई स्थानों पर प्रदर्शन : होली पर मुफ्त सिलेंडर देने के वादे को पूरा करने की मांग, आतिशी ने कहा- महिलाएं कर रही इंतजार, उन्हें सिलेंडर मिलेगा या फिर जुमला 
सलमान खान की नेक पहल : बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन ने शुरू किए गरीबों के लिए नेत्र शिविर
भरतपुर विकास प्राधिकरण विधेयक ध्वनिमत से पारित : झाबर सिंह खर्रा ने रखा था प्रस्ताव, कुछ विधायकों ने की जनमत जानने के लिए बिल भेजने की मांग 
छात्राओं ने फैन्सी ड्रेसेज को किया शोकेज 
यात्रियों की सुविधा के लिए डिब्बो की अस्थाई बढोतरी, बीकानेर से 17 मार्च को की जाएगी एकथर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी
मोदी ने की मॉरीशस की संसद का नया भवन बनाने की पेशकश, अपराधियों को पकड़ने सहित 8 क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के करारों पर किए हस्ताक्षर