राजस्थान में शिक्षकों के लिए अच्छी खबर : बोर्ड की परीक्षा के बाद होंगे तबादले
तबादला हुआ तो उसकी एवज में दूसरे शिक्षक को वहां लगाया जाएगा
शिक्षा विभाग में तबादलों पर प्रतिबंध रहा था ताकि छात्र-छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित ना हो।
जयपुर। राजस्थान में शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है। राजस्थान सरकार माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा के बाद स्कूल शिक्षा के शिक्षकों के तबादले करने जा रही है। इसके लिए शिक्षा विभाग ने तैयारी कर ली है। स्टाफिंग पैटर्न के जरिये तबादले होंगे। जिन स्कूलों में जितने शिक्षक है, उनमें उतने ही पद भरे रहेंगे। किसी का तबादला हुआ तो उसकी एवज में दूसरे शिक्षक को वहां लगाया जाएगा। किस स्कूल में कितने शिक्षक हैं, कहां अतिरिक्त शिक्षक हैं और कहां खाली पद पड़े हुए हैं। इन सबकी सूची विभाग ने तैयार कर ली है। बोर्ड की परीक्षा छह अप्रैल को समाप्त हो जाएगी। इसके बाद शिक्षा विभाग की ओर से सीएम भजनलाल शर्मा को तबादलों से प्रतिबंध हटाने के लिए प्रस्ताव को मंजूरी दिलवाई जाएगी। गौरतलब है कि पूर्व में तबादलों पर से प्रतिबंध हटा था, लेकिन शिक्षा विभाग में तबादलों पर प्रतिबंध रहा था ताकि छात्र-छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित ना हो। इसलिए बोर्ड की परीक्षा के बाद तबादले किए जाने की कार्य योजना बनाई गई है।
तबादलों के लिए बोर्ड परीक्षा के बाद सीएम को प्रस्ताव भेजेंगे। स्टाफिंग पैटर्न से तबादले होंगे ताकि जहां जितने शिक्षक है, वहां उतने ही शिक्षक कार्यरत रहें। कहीं अतिरिक्त शिक्षक होंगे तो उनका तबादला खाली पदों पर किया जाएगा ताकि अन्यत्र भी बच्चों की पढ़ाई बेहतर हो सके।
- मदन दिलावर, शिक्षा मंत्री, राजस्थान।
Comment List