जयपुर लिटरेचर फ़ेस्टिवल 2026: फ़ेस्टिवल ने जारी किया अब तक का अपना विस्तृत कार्यक्रम

15–19 जनवरी को भव्य आयोजन

जयपुर लिटरेचर फ़ेस्टिवल 2026: फ़ेस्टिवल ने जारी किया अब तक का अपना विस्तृत कार्यक्रम

जयपुर में 15 से 19 जनवरी 2026 तक होने वाला JLF दुनिया भर से आए 500 से अधिक वक्ताओं और 300 सत्रों की मेजबानी करेगा। साहित्य, इतिहास, राजनीति और तकनीक जैसे विविध विषय शामिल हैं।

जयपुर। जयपुर में 15 से 19 जनवरी, 2026 तक जयपुर लिटरेचर फ़ेस्टिवल होगा। इस साहित्यिक आयोजन 300 से अधिक सत्रों और 500 से ज्यादा वक्ताओं की मेजबानी करेगा, जो भारत और दुनिया भर से आएंगे। फ़ेस्टिवल अपने प्रतिष्ठित स्थलों—फ्रंट लॉन, चारबाग, सूर्य महल, दरबार हॉल और बैठक—में आयोजित होगा। इस साल का कार्यक्रम साहित्य, इतिहास, राजनीति, विज्ञान, तकनीक, जलवायु कार्रवाई, वैश्विक मामलों, कविता और परफ़ॉर्मेंस की विविध विषय-वस्तु को समेटे हुए है, जो प्रतिभागियों को एक गतिशील और गहन अनुभव प्रदान करेगा।

इस वर्ष के साहित्यिक आकर्षण शक्तिशाली नई फ़िक्शन और धारदार, गहन कथाओं पर आधारित हैं। बुकर पुरस्कार विजेता लेखिका किरण देसाई अपनी प्रशंसित और बुकर-शॉर्टलिस्टेड पुस्तक द लोनलीनेस ऑफ़ सोनिया एंड सनी पर नंदिनी नायर के साथ चर्चा करेंगी—यह उपन्यास वर्ग, रंग, आधुनिक प्रेम, पहचान और रोज़मर्रा की ज़िंदगी में छिपे शांत लेकिन प्रभावशाली बदलावों का कोमल और व्यापक चित्रण है। गोपालकृष्ण गांधी, नारायणी बसु के साथ बातचीत में, अपनी पुस्तकों द अनडाइंग लाइट और इंडिया एंड हर फ्यूचर्स पर बात करेंगे, जिसमें उन्होंने भारत की यात्रा—विभाजन से लेकर आज तक—और आने वाले अनिश्चित भविष्य का एक बेहद व्यक्तिगत और पैनी व्याख्या की है। इंटरनेशनल बुकर प्राइज 2025 विजेता बानू मुश्ताक अपनी पुस्तक हार्ट लैंप पर चर्चा करेंगी, जिसमें दक्षिण भारत की मुस्लिम महिलाओं की आंतरिक दुनिया और उनके शांत विद्रोहों को गहराई से चित्रित किया गया है।

देवेश कपूर और अरविंद सुब्रमणियन, प्रमीला नाज़रेथ सत्याानंद के साथ बातचीत में, अपनी पुस्तक अ सिक्स्थ ऑफ़ ह्यूमैनिटी में वर्णित भारत की विकास, आर्थिक परिवर्तन और लोकतंत्र की असाधारण यात्रा पर प्रकाश डालेंगे। साहित्य अकादमी पुरस्कार प्राप्त के.आर. मीरा नंदिनी नायर के साथ अपनी शैली-परंपरा से परे जाने वाली लेखन यात्रा पर चर्चा करेंगी, जिसमें सत्ता, इच्छा और स्त्री अनुभव की परतों को उकेरा गया है। वैश्विक आइकन स्टीफ़न फ्राई, अनीश गवांदे के साथ बातचीत में, अपनी पुस्तक ए बिट ऑफ़ फ्राई के माध्यम से मंच, सिनेमा, साहित्य और कॉमेडी के बीच फैली अपनी रचनात्मक यात्रा पर अपने विशिष्ट हास्य और बुद्धिमत्ता के साथ विचार साझा करेंगे। 
शतरंज के लीजेंड विश्वनाथन आनंद लाइटनिंग किड के ज़रिए अपने प्रेरक अनुभवों को साझा करेंगे, जिसमें भारत के पहले ग्रैंडमास्टर बनने की उनकी असाधारण शुरुआत को याद किया गया है।

Post Comment

Comment List

Latest News

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे
सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया कि दिल्ली में केवल बीएस-4 या उससे ऊपर मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे। बीएस-3...
भारत–अर्जेंटीना कृषि सहयोग को नई मजबूती, कार्य योजना 2025-2027 पर किये हस्ताक्षर
मोदी के नेतृत्व एवं भजनलाल की मेहनत से राजस्थान कर रहा है विकास के नए आयाम स्थापित:​ डिप्टी सीएम दियाकुमारी
रेलयात्री कृपया ध्यान दें...लोकसभा में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा एलान, ज्यादा सामान ले जाने पर देना होगा इतना शुल्क, जानें पूरा मामला
बुकिंग शुरू होते ही टाटा सिएरा ने बाज़ार में मचाया तहलका: पहले ही दिन 70,000 से ज्यादा ऑर्डर कन्फर्म
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु वेल्लोर दौरे पर, श्रीपुरम स्वर्ण मंदिर में किए दर्शन
गुणवत्ता में  5 दवाएं, एक मेडिकल प्रोडक्ट फैल, बेचने पर रोक लगाई