खुली बावड़ियां हादसों को दे रही न्योता, जिम्मेदार अधिकारियों को बड़े हादसे का इंतजार
मामले को नहीं ले रहे गंभीर
सुरक्षा की दृष्टि से ना तो बावड़ियों पर कोई जालियां लगाई गई हैं ना ही इनकी कोई चारदिवारी है।
भैंसरोड़गढ़। ग्राम पंचायत बाड़ोलिया की खुली बावड़ियां हादसों को न्योता दे रही हैं। लेकिन जिम्मेदार अधिकारी इस मामले में बिल्कुल भी गंभीर नजर नहीं आ रहे। जानकारी के अनुसार मात्र 2 महीने पूर्व ही चारभुजा स्थित रामलीला मैदान में एक सात साल के मासूम की बावड़ी में गिरकर डूबने से मृत्यु हो गई थी। फिर भी पूर्व की इन घटनाओं से प्रशासन ने कोई सबक नहीं लिया है। प्रशासन और पुरातत्व विभाग को ऐसा लगता है कि किसी बड़े हादसे का इंतजार है। ग्राम पंचायत बाड़ोलिया के शिव मंदिर तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मुख्य मार्ग दोनों ही जगह सुरक्षा विहीन बावड़ियां बनी हुई हैं, जो खुले रूप से दुर्घटना को न्योता दे रही है। किसी के डूब कर मरने की संभावना पूरी तरह से इन बावड़ियों में बनी हुई है। सुरक्षा की दृष्टि से ना तो इन पर कोई जालियां लगाई गई हैं ना ही इनकी कोई चारदिवारी है।
लापरवाही को उजागर कर रहीं खुली बावड़ियां
ग्राम पंचायत बाड़ोलिया क्षेत्र में प्राचीन और पुरातत्व विभाग का नवीं और दसवीं शताब्दी का दर्शनीय स्थल शिव मंदिर, और अन्य कई प्राचीन मंदिर स्थापित हैं। संभावित मंदिर का नामकरण भी गर्भ में स्थित घड़े की आकृति के कारण ही रखा गया है। इसी मंदिर प्रांगण में स्थित पांडवों के युग की प्राचीन बावड़ी जो वर्तमान में पानी से भरी हुई है जो सुरक्षा विहीन होने के चलते बड़े हादसे को न्योता दे रही है। इसी तर्ज पर बाड़ोलिया स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जिसमें करीब बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं पढ़ने के लिए जाते हैंं। विद्यालय के मुख्य मार्ग पर बनी पुरानी बावड़ी भी सुरक्षा को दरकिनार कर खुली हुई है। ऐसे में दोनों ही जगह दुर्घटना होने की अधिक संभावना है। पूर्व में मात्र 2 महीने पहले ही चारभुजा स्थित रामलीला मैदान में डूब कर एक मासूम 7 साल के बच्चे की मृत्यु का कारण भी खुली पड़ी यहीं बावड़िया रही हैं। प्रशासन और पुरातत्व विभाग किसी बड़े हादसे के होने का इंतजार कर रहा है।
मंदिर काफी प्राचीन है और मंदिर में स्थित बावड़ी में पूर्व में भी एक बच्चा गिर गया था। जिसे पर्यटकों द्वारा बचा लिया गया। ऐसे में सुरक्षा की दृष्टि से जाली लगाना जरूरी है।
- प्रहलाद अहीर, चौकीदार, मंदिर, पुरातत्व विभाग
राजकीय विद्यालय के पास जो बावड़ी है उसे बीडी ओ भंैसरोड़गढ़ एवं ग्राम पंचायत को निर्देश देकर ठीक करवाया जाएगा। पुरातत्व विभाग में जो खुली बावड़ी है, उसकी जानकारी पुरातत्व विभाग के अधिकारियों को देकर समस्या के समाधान का प्रयास किया जाएगा।
- विवेक गरासिया, तहसीलदार, रावतभाटा
संबंधित अधिकारियों को इस कार्य को करवाने के लिए निर्देश दिए जाएंगे।
- महेश गगोरिया, एसडीएम, रावतभाटा
इनका कहना
मंदिर प्राचीन है। ऐसे में सुरक्षा की दृष्टि से बावड़ी को खुला छोड़ना दुर्घटना को न्योता देने के समान है। सुरक्षा जरूरी है।
- दयानंद मीणा, कर्मचारी, मंदिर, पुरातत्व विभाग
Comment List