अरे! भाई, जरा देखो...भेरूपुरा सड़क बनी तालाब
बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ा
गांव में फैली गंदगी और कीचड़ से राहगीरों, वाहन चालकों और ग्रामीणों को हो रही परेशानी।
सूमर। सूमर कस्बे के कंवरपुरा मंडवालान ग्राम पंचायत के भेरूपुरा गांव में नालियों की नियमित सफाई और पानी की निकासी की व्यवस्था न होने के कारण पूरा गांव गंदगी और कीचड़ से भर चुका है। जाम पड़ी नालियों के कारण गांव की मुख्य सड़कों का अवरुद्ध होना, स्थानीय निवासियों के लिए गंभीर समस्या बन गया है। गांव में फैली गंदगी और कीचड़ ने न सिर्फ राहगीरों और वाहन चालकों के लिए, बल्कि पूरे गांव के निवासियों के लिए परेशानी खड़ी कर दी है। गांव के निवासी लेखराज नागर, रामभरोस नागर, चंद्रप्रकाश नागर, हरिशंकर नागर, प्रेमबिहारी नागर और रामचंद नागर ने कई बार ग्राम पंचायत प्रशासन को इस समस्या से अवगत कराया है, लेकिन अब तक इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि सफाई की कमी से बच्चों की सुरक्षा भी खतरे में है, क्योंकि कई छोटे बच्चे कीचड़ में फिसलकर चोटिल हो चुके हैं। गंदगी और पानी की निकासी की समस्या के कारण गांव में बीमारियों के फैलने का खतरा भी बढ़ गया है। ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत से इस समस्या का शीघ्र समाधान करने की मांग की है।
नालियों की समय पर सफाई नहीं होने से कीचड़ व गंदगी फैली हुई है जिससे राहगीरों व ग्रामीणों को परेशानी उठानी पड़ रही है।
-दुर्गाशंकर नागर, ग्रामीण
सड़क मार्ग पर कीचड़ फैलने से राहगीर फिसलकर चोटिल हो रहे है।
- महावीर नागर, ग्रामीण
कीचड़ व गंदगी से मच्छर तथा अन्य कीड़े होने से गंभीर बीमारी का खतरा मंडरा रहा है।
- रामनाथ नागर, ग्रामीण
सड़क पर कीचड़ जमा होने से ग्रामीणों को परेशानी उठानी पड़ रही है, जल्द से जल्द समस्या का समाधान होना चाहिए।
- रामबिलास, ग्रामीण
यह समस्या उनके ध्यान में नहीं है, नालियों को लेकर जो भी साफ सफाई समस्या है उसका जल्द से जल्द समाधान कर दिया जाएगा।
-सतीश चंदेल, ग्राम विकास अधिकारी
Comment List