राजनीतिक दलों के साथ अधिक सहयोग और पारदर्शिता से काम करें डीईओ, नवीन महाजन ने अधिकारियों को दिए निर्देश
पारदर्शिता के साथ काम करने के प्रति गंभीर है
निर्वाचन आयोग चुनाव से संबंधी विभिन्न प्रकरणों और विषयों पर राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के साथ बेहतर समन्वय, सहयोग और पारदर्शिता के साथ काम करने के प्रति गंभीर है।
जयपुर। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने जिला निर्वाचन अधिकारियों (कलक्टर) सहित निर्वाचन विभाग की गतिविधियों से सम्बद्ध अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे राजनीतिक दलों के साथ अधिक सहयोग और पारदर्शिता से काम करें। साथ ही, मतदाता सूचियों के नियमित अपडेशन, चुनावी प्रक्रियाओं और निर्वाचन आयोग के बारे में प्रकाशित-प्रसारित भ्रामक सूचनाओं, गलत तथ्यों और फेक न्यूज के प्रति सतर्क और सक्रियता के साथ ऐसी सूचनाओं के प्रचार-प्रसार पर रोक की कार्रवाई करें। महाजन वीसी के जरिए अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग चुनाव से संबंधी विभिन्न प्रकरणों और विषयों पर राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के साथ बेहतर समन्वय, सहयोग और पारदर्शिता के साथ काम करने के प्रति गंभीर है।
इस सन्दर्भ में आयोग ने हाल ही में राजनीतिक दलों के अध्यक्षों और वरिष्ठ सदस्यों को पत्र लिखकर 31 मार्च तक सुझाव भी मांगे हैं। इस पत्र की भावना के अनुरूप ही निचले स्तर तक राजनीतिक दलों के साथ समन्वय रखा जाए और उनके द्वारा ध्यान में लाए गए मुद्दों पर कानूनी दायरे में समुचित कार्रवाई की जाए। सभी जिलों में ईआरओ के स्तर पर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक 20 मार्च से पहले कर उनके साथ विभिन्न विभिन्न विषयों पर सुझावों और विचारों का विनिमय कर लिया जाए। उन्होंने अगले चरण में डीईओ के स्तर पर राजनीतिक प्रतिनिधियों के साथ विमर्श बैठक 25 मार्च से पहले कर इनमें प्राप्त सुझावों को विभाग मुख्यालय तक अग्रेषित करने के निर्देश दिए। महाजन ने डीईओ से मतदाता सूचियों के अपडेशन से संबंधित लंबित प्रकरणों का निपटारा 21 मार्च तक पूरा करने को कहा।
Comment List