मुख्यमंत्री की घोषणा से अवधिपार ऋणियों को मुख्यधारा में लाया जा सकेगा, 36 हजार से अधिक ऋणी सदस्यों को मिलेगी राहत : गौतम दक
सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक ने कहा कि किसानों को और अधिक राहत देने की दृष्टि से भूमि विकास बैंक के ऋणों के लिए वन टाइम सेटलमेंट योजना लाने और इसके लिए 200 करोड़ का व्यय प्रस्तावित करना बड़ी घोषणा हैं
जयपुर। सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक ने कहा कि किसानों को और अधिक राहत देने की दृष्टि से भूमि विकास बैंक के ऋणों के लिए वन टाइम सेटलमेंट योजना लाने और इसके लिए 200 करोड़ का व्यय प्रस्तावित करना बड़ी घोषणा हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की इस घोषणा से प्रदेश के सहकारी भूमि विकास बैंकों के अवधिपार ऋणियों को फिर से मुख्यधारा में लाया जा सकेगा। इस घोषणा से जहां एक ओर प्रदेश के भूमि विकास बैंकों से जुड़े हुए 36 हजार से अधिक ऋणी सदस्यों को राहत मिलेगी।
भूमि विकास बैंकों की आर्थिक स्थिति को सुधारने में भी यह कदम महत्वपूर्ण साबित होगा। भूमि विकास बैंकों के माध्यम से किसानों तथा लघु उद्यमियों को दीर्घकालीन ऋण उपलब्ध करवाए जाते हैं तथा इसके माध्यम से प्रदेश के कृषि एवं आर्थिक विकास में अहम भूमिका निभाई जाती है।
Comment List