ट्रक से 2 लाख रूपए की अवैध शराब बरामद : 105 कार्टून बीयर बरामद, एक व्यक्ति गिरफ्तार
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी
डूंगरपुर जिले के बिछीवाडा थाना क्षेत्र में उदयपुर अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुलिस ने एक ट्रक में अवैध परिवहन कर ले जाई जा रही करीब दो लाख रूपये की शराब बरामद कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है
डूंगरपुर। डूंगरपुर जिले के बिछीवाडा थाना क्षेत्र में उदयपुर अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुलिस ने एक ट्रक में अवैध परिवहन कर ले जाई जा रही करीब दो लाख रूपये की शराब बरामद कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार मुखबीर की सूचना के आधार पर राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर गुजरात सीमा के पास रतनपुर में बुधवार रात नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक को रोका गया और तलाशी ली गई।
तलाशी के दौरान ट्रक में छुपाकर रखे गये 105 कार्टून बीयर बरामद की गई। पुलिस ने इस मामले में ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है। बरामद शराब की कीमत लगभग दो लाख रूपए है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Comment List