शराब के नशे में चालक ने नो एंट्री में घुसाया ट्रक : जान बचाने के लिए पुलिसकर्मी बोनट से लटका, चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
चालक उसे गिराने के लिए लग रहा था बार-बार ब्रेक
शराब के नशे में एक ट्रक चालक ने नो एंट्री में ट्रक को घुसा दिया। पुलिसकर्मी ने जब उसे नो एंट्री में जाने से रोका तो उसे उडाने के प्रयास से ट्रक को आगे बढ़ाया जिस पर अपनी जान बचाने के लिए पुलिसकर्मी बोनट से लटक गया। आसपास से गुजरने वाले वाहन चिल्ला रहे थे की शराब के नशे में ड्राइवर ट्रक दौड़ता ला रहा है , हट जाओ।
जयपुर। ट्रांसपोर्ट नगर के पास में गुरुद्वारा मोड़ के पर शराब के नशे में एक ट्रक चालक ने नो एंट्री में ट्रक को घुसा दिया। पुलिसकर्मी ने जब उसे नो एंट्री में जाने से रोका तो उसे उडाने के प्रयास से ट्रक को आगे बढ़ाया जिस पर अपनी जान बचाने के लिए पुलिसकर्मी बोनट से लटक गया। आदर्श नगर थाना पुलिस ने ट्रक और चालक को हिरासत में ले लिया है। ड्यूटी पर तैनात हेड कांस्टेबल रामपाल ने बताया कि मंगलवार देर शाम ट्रांसपोर्ट नगर की ओर से एक ट्रक गुरुद्वारा मोड की ओर दनदनाता आ रहा था। आसपास से गुजरने वाले वाहन चिल्ला रहे थे की शराब के नशे में ड्राइवर ट्रक दौड़ता ला रहा है , हट जाओ।
हेड कांस्टेबल रामपाल ने भगदड़ देखी तो नो एंट्री में घुसे ट्रक को रोकने का प्रयास किया। लेकिन शराब के नशे में चालक ट्रक को दनदनाता हुआ आगे बढ़ रहा था। ट्रक रोकने के प्रयास में आगे आए हेड कांस्टेबल ने अपनी जान बचाने के लिए बोनट पर चढ़ गया जिसके बाद ट्रक चालक उसे गिराने के लिए बार-बार ब्रेक लग रहा था। उसे रोकने के लिए बोला तो वह नहीं रुक। पीछे से आ रही चेतक ने बोनट पर लटके पुलिसकर्मी को देख ट्रक को रुकवाया और ट्रक समेत चालक भवानी सिंह उम्र 45 साल निवासी लक्ष्मणगढ़ सीकर को हिरासत में ले लिया। हेड कांस्टेबल रामपाल ने आरोपी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया।

Comment List