वाणिज्यिक कर विभाग नया पोर्टल शुरू करेगा, बनाई योजना
अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे
सुभाष गोयल सदस्य, राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड, भारत सरकार एवं अध्यक्ष जयपुर व्यापार महासंघ ने कहा यह पोर्टल विशेष रूप से जीएसटी से संबंधित सुविधाओं को प्रदान करेगा।
जयपुर। राजस्थान वाणिज्यिक कर विभाग ने एक नए पोर्टल का शुभारंभ करने की योजना बनाई है प्रकाश राज पुरोहित कमिश्नर जीएसटी राजस्थान ने बताया जिसमें करदाताओं की सारी सुविधाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध होंगी। इस पोर्टल के माध्यम से करदाता अपनी रिटर्न, ई-वे बिल और अन्य संबंधित जानकारी को सीधे देख और सुधार सकेंगे।
सुभाष गोयल सदस्य, राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड, भारत सरकार एवं अध्यक्ष जयपुर व्यापार महासंघ ने कहा यह पोर्टल विशेष रूप से जीएसटी से संबंधित सुविधाओं को प्रदान करेगा। इसमें राजस्थान के औद्योगिक व्यापारिक अन्य सभी संगठनों को आमंत्रित किया गया था जिसमें सुरेश सैनी महामंत्री सुरेंद्र बज वरिष्ठ उपाध्यक्ष सचिन गुप्ता कोषाध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Comment List