पेयजल-सिंचाई के लिए जल उपलब्ध कराना हमारा संकल्प, प्रदेश में जल उपलब्धता बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय ले रही है सरकार : रावत
विभिन्न कार्य 400 करोड़ से अधिक की लागत से कराए जाने की घोषणा की
जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में जल उपलब्धता बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय ले रही हैं
जयपुर। जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में जल उपलब्धता बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय ले रही हैं। विकसित राजस्थान-2047 की संकल्पना को साकार करने के लिए हर क्षेत्र का सर्वांगीण विकास किया जा रहा है। रावत ने कहा कि प्रदेश में सिंचाई सुविधाओं से संबंधी विभिन्न कार्य 400 करोड़ से अधिक की लागत से कराए जाने की घोषणा की गई है।
चम्बल एवं छोटी कालीसिंध नदी के संगम के पास 2 लिफ्ट बनाकर चम्बल, छोली कालीसिंध एवं शिप्रा नदी के मध्य के क्षेत्र में प्रेशर आधारित सिंचाई प्रणाली विकसित करने के लिए कार्य की डीपीआर, किशनपुरा लिफ्ट परियोजना को सोलर आधारित करने, पाइप लाइनों की मरम्मत एवं अन्य जीर्णोद्धार, मोरस बांध के कैनाल की लाइनिंग एक्सटेंशन और स्लूस रिपेयरिंग कार्य आदि कराए जाएंगे।
Comment List