कलेक्ट्रेट से राजमहल चौराहें तक 3.6 किमी लंबी एलिवेटेड रोड मेट्रो के फेर में अटकी, फिजिबिलिटी रिपोर्ट का नए सिरे से होगा परीक्षण
परियोजना की अनुमानित लागत 400 करोड़ रुपए
राजधानी जयपुर में कलेक्ट्रेट सर्किल से राजमहल चौराहे तक 3.6 किलोमीटर लंबी एलिवेटेड रोड के निर्माण की योजना को फिलहाल मेट्रो के फेर में ड्रॉप होती नजर आ रही है
जयपुर। राजधानी जयपुर में कलेक्ट्रेट सर्किल से राजमहल चौराहे तक 3.6 किलोमीटर लंबी एलिवेटेड रोड के निर्माण की योजना को फिलहाल मेट्रो के फेर में ड्रॉप होती नजर आ रही है। एलिवेटेड रोड परियोजना पर मेट्रो के साथ समन्वय स्थापित कर पुनः परीक्षण किया जा रहा है। विधानसभा में पूछे गए एक सवाल के जवाब में यूडीएच की ओर से यह जानकारी दी गई है। विभाग के अनुसार परियोजना की अनुमानित लागत 400 करोड़ रुपए है। इस परियोजना की घोषणा राजस्थान वार्षिक बजट 2024-25 के अंतर्गत की गई थी। हालांकि, निर्माण कार्य शुरू होने और इसे पूरा करने की तारीख अभी निर्धारित नहीं हुई है।
इस परियोजना की फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार हो चुकी है। चूंकि जयपुर मेट्रो के द्वितीय चरण का विस्तार सीतापुरा से टोंक रोड होते हुए सीकर रोड तक प्रस्तावित है, इस एलिवेटेड रोड परियोजना पर मेट्रो के साथ समन्वय स्थापित कर पुनः परीक्षण किया जा रहा है। इसके बाद डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार की जाएगी। यह एलिवेटेड रोड जयपुर शहर की यातायात समस्या को कम करने और यात्रा को सुगम बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। डीपीआर तैयार होने और मेट्रो परियोजना के साथ समन्वय पूर्ण होने के बाद निर्माण कार्य की प्रक्रिया तेज की जाएगी।
Comment List