रोड लाइटें ठीक करवाने के लिए मंत्री को लिखना पड़ा आयुक्त को पत्र

शिक्षा मंत्री दिलावर ने कोटा दक्षिण आयुक्त को लिखा पत्र : रामगंजमंडी विधानसभा के 8 वार्डों की रोड लाइटों की मेंटेनेंस करवाने को कहा

रोड लाइटें ठीक करवाने के लिए मंत्री को लिखना पड़ा आयुक्त को पत्र

इन वार्डों में से कई वार्ड में नगर निगम और कई में केडीए की ओर से रोड लाइटें लगाई गई थी। इन लाइटों की मेंटेनेंस के लिए कहा जाता है तो दोनों विभाग आपस में एक दूसरे पर जिम्मेदारी डालकर पल्ला झाड़ देते हैं।

कोटा । नगर निगम कोटा दक्षिण में आने वाले रामगंजमंडी विधानसभा क्षेत्र के 8 वार्डों की रोड लाइटों की मेंटेनेंस के लिए  शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को कोटा दक्षिण आयुक्त को पत्र लिखना पड़ा। मंत्री दिलावर ने हाल ही में कोटा दक्षिण आयुक्त को लिखे पत्र में बताया कि उनकी विधानसभा रामगंजमंडी के 8 वार्ड 6, 7, 8, 29, 31, 32, 52 व 53 कोटा दक्षिण निगम  में आते हैं। इन वार्डों में लम्बे समय से रोड लाइटों की उचित मेंटेनेनस नहीं हो पा रही है।  इसका मुख्य कारण नगर निगम कोटा दक्षिण व कोटा विकास प्राधिकरण के बीच आपसी सामंजस्य का अभाव होना प्रतीत हो रहा है। इस संबंध में उनकी दोनों विभागों के संबंधित अधिकारियों से चर्चा भी हुई है। लेकिन स्थितियां जस की तस बनी हुई है। क्योंकि इन वार्डों में से कई वार्ड में नगर निगम और कई में केडीए की ओर से रोड लाइटें लगाई गई थी। इन लाइटों की मेंटेनेंस के लिए कहा जाता है तो  दोनों विभाग आपस में एक दूसरे  पर जिम्मेदारी डालकर पल्ला झाड़ देते हैं।

निर्देशों की हो रही अवहेलना
दिलावर ने पत्र में लिखा कि उनके द्वारा गत दिनों समस्या समाधान शिविर के दौरान भी दोनों विभागों के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए थे कि  खराब व बंद पड़ी रोड लाइटों को अविलम्ब ठीक कर वार्ड वासियों को अंधेरे से निजात दिलाई जाए। इसके बावजूद भी अभी तक दोनों विभागों ने आपस में समंवय नहीं हुआ। जिससे अभी तक रोड लाइटों को ठीक नहीं किया गया।  जिससे आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यह उनके निर्देशों की अवहेलना है। 

दोनों विभाग तय करेंकौन करेगा काम
मंत्री दिलावर ने पत्र में लिखा कि निगम व केडीए दोनों विभागों के अधिकारी एक साथ बैठकर तय करें कि किन वार्डो में रोड लाइटों का मेंटेनेंस कौन सा विभाग करेगा।  यह तय होने के बाद उन्हें भी इससे अवगत कराया जाए जिससे भविष्य में उस क्षेत्र के लिए उसी विभाग के अधिकारी को रोड लाइटें ठीक करने के लिए कहा जा सके। 

अविलम्ब हो मेंटेनेंस, जनता को दें राहत
दिलावर ने कहा कि इन सभी 8 वार्डों की बंद व खराब रोड लाइटों को अभियान के रूप में चालू करें। जहां रोड लाइटें बदली जानी हैं वहां नई रोड लाइटें लगाई जाएं। जहां बिजली के खम्बे लगे हुए नहीं हैं वहां नए खम्बे लगाकर लाइटें लगाई जाएं।  जिससे आमजन को अंधेरे से मुक्ति मिल सके। मंत्री दिलावर ने कहा कि उनका मानना है कि भविष्य में  उचित मेंटेनेंस का सम्पूर्ण कार्य एक ही विभाग अर्थात नगर निगम कोटा दक्षिण के पास रहे।  जिससे समय पर मेंटेनेंस का  कार्य पूर्ण किया जा सके। 

Read More पुरानी रंजिश के चलते युवक पर फायरिंग , बाल-बाल बचा

आए दिन की समस्या
नगर निगम कोटा दक्षिण के उप महापौर पवन मीणा ने बताया कि रामगंजमंडी के अधिकतर वार्ड ग्रामीण क्षेत्र में आते हैं। उनमें से कई जगह पर ही लाइटें लगी हुई है। जबकि गणेश नगर, विनोभा भावे नगर और देव नारायण योजना मार्ग समेत कई जगह पर आए दिन रोड लाइटें बंद रहती है। लोगों की शिकायतें आने पर निगम में लाइटें सही करवाने के लिए कहते हैं। लेकिन एक से डेढ़ माह बाद लाइटें ठीक हुई। उप महापौर ने बताया कि नगर निगम में विद्युत अनुभाग में कोई जिम्मेदार अधिकारी ही नहीं है। साथ ही जिस संवेदक को ठेका दिया है उससे व्यवस्था संभल नहीं पा रही है। जिससे यह समस्या बनी हुई है। 

Read More दौसा रेलवे स्टेशन का कायाकल्प पूरा, अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत मिला आधुनिक रूप

Post Comment

Comment List

Latest News

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे
सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया कि दिल्ली में केवल बीएस-4 या उससे ऊपर मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे। बीएस-3...
भारत–अर्जेंटीना कृषि सहयोग को नई मजबूती, कार्य योजना 2025-2027 पर किये हस्ताक्षर
मोदी के नेतृत्व एवं भजनलाल की मेहनत से राजस्थान कर रहा है विकास के नए आयाम स्थापित:​ डिप्टी सीएम दियाकुमारी
रेलयात्री कृपया ध्यान दें...लोकसभा में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा एलान, ज्यादा सामान ले जाने पर देना होगा इतना शुल्क, जानें पूरा मामला
बुकिंग शुरू होते ही टाटा सिएरा ने बाज़ार में मचाया तहलका: पहले ही दिन 70,000 से ज्यादा ऑर्डर कन्फर्म
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु वेल्लोर दौरे पर, श्रीपुरम स्वर्ण मंदिर में किए दर्शन
गुणवत्ता में  5 दवाएं, एक मेडिकल प्रोडक्ट फैल, बेचने पर रोक लगाई