रोड लाइटें ठीक करवाने के लिए मंत्री को लिखना पड़ा आयुक्त को पत्र

शिक्षा मंत्री दिलावर ने कोटा दक्षिण आयुक्त को लिखा पत्र : रामगंजमंडी विधानसभा के 8 वार्डों की रोड लाइटों की मेंटेनेंस करवाने को कहा

रोड लाइटें ठीक करवाने के लिए मंत्री को लिखना पड़ा आयुक्त को पत्र

इन वार्डों में से कई वार्ड में नगर निगम और कई में केडीए की ओर से रोड लाइटें लगाई गई थी। इन लाइटों की मेंटेनेंस के लिए कहा जाता है तो दोनों विभाग आपस में एक दूसरे पर जिम्मेदारी डालकर पल्ला झाड़ देते हैं।

कोटा । नगर निगम कोटा दक्षिण में आने वाले रामगंजमंडी विधानसभा क्षेत्र के 8 वार्डों की रोड लाइटों की मेंटेनेंस के लिए  शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को कोटा दक्षिण आयुक्त को पत्र लिखना पड़ा। मंत्री दिलावर ने हाल ही में कोटा दक्षिण आयुक्त को लिखे पत्र में बताया कि उनकी विधानसभा रामगंजमंडी के 8 वार्ड 6, 7, 8, 29, 31, 32, 52 व 53 कोटा दक्षिण निगम  में आते हैं। इन वार्डों में लम्बे समय से रोड लाइटों की उचित मेंटेनेनस नहीं हो पा रही है।  इसका मुख्य कारण नगर निगम कोटा दक्षिण व कोटा विकास प्राधिकरण के बीच आपसी सामंजस्य का अभाव होना प्रतीत हो रहा है। इस संबंध में उनकी दोनों विभागों के संबंधित अधिकारियों से चर्चा भी हुई है। लेकिन स्थितियां जस की तस बनी हुई है। क्योंकि इन वार्डों में से कई वार्ड में नगर निगम और कई में केडीए की ओर से रोड लाइटें लगाई गई थी। इन लाइटों की मेंटेनेंस के लिए कहा जाता है तो  दोनों विभाग आपस में एक दूसरे  पर जिम्मेदारी डालकर पल्ला झाड़ देते हैं।

निर्देशों की हो रही अवहेलना
दिलावर ने पत्र में लिखा कि उनके द्वारा गत दिनों समस्या समाधान शिविर के दौरान भी दोनों विभागों के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए थे कि  खराब व बंद पड़ी रोड लाइटों को अविलम्ब ठीक कर वार्ड वासियों को अंधेरे से निजात दिलाई जाए। इसके बावजूद भी अभी तक दोनों विभागों ने आपस में समंवय नहीं हुआ। जिससे अभी तक रोड लाइटों को ठीक नहीं किया गया।  जिससे आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यह उनके निर्देशों की अवहेलना है। 

दोनों विभाग तय करेंकौन करेगा काम
मंत्री दिलावर ने पत्र में लिखा कि निगम व केडीए दोनों विभागों के अधिकारी एक साथ बैठकर तय करें कि किन वार्डो में रोड लाइटों का मेंटेनेंस कौन सा विभाग करेगा।  यह तय होने के बाद उन्हें भी इससे अवगत कराया जाए जिससे भविष्य में उस क्षेत्र के लिए उसी विभाग के अधिकारी को रोड लाइटें ठीक करने के लिए कहा जा सके। 

अविलम्ब हो मेंटेनेंस, जनता को दें राहत
दिलावर ने कहा कि इन सभी 8 वार्डों की बंद व खराब रोड लाइटों को अभियान के रूप में चालू करें। जहां रोड लाइटें बदली जानी हैं वहां नई रोड लाइटें लगाई जाएं। जहां बिजली के खम्बे लगे हुए नहीं हैं वहां नए खम्बे लगाकर लाइटें लगाई जाएं।  जिससे आमजन को अंधेरे से मुक्ति मिल सके। मंत्री दिलावर ने कहा कि उनका मानना है कि भविष्य में  उचित मेंटेनेंस का सम्पूर्ण कार्य एक ही विभाग अर्थात नगर निगम कोटा दक्षिण के पास रहे।  जिससे समय पर मेंटेनेंस का  कार्य पूर्ण किया जा सके। 

Read More भीनमाल को जोड़ने वाली सड़क विवाद का मुद्दा सदन में उठा : समरजीत सिंह ने दागा सवाल, कहा- 3 विभागों के बीच में फंसी यह सड़क; मंत्री ने दिया जवाब...

आए दिन की समस्या
नगर निगम कोटा दक्षिण के उप महापौर पवन मीणा ने बताया कि रामगंजमंडी के अधिकतर वार्ड ग्रामीण क्षेत्र में आते हैं। उनमें से कई जगह पर ही लाइटें लगी हुई है। जबकि गणेश नगर, विनोभा भावे नगर और देव नारायण योजना मार्ग समेत कई जगह पर आए दिन रोड लाइटें बंद रहती है। लोगों की शिकायतें आने पर निगम में लाइटें सही करवाने के लिए कहते हैं। लेकिन एक से डेढ़ माह बाद लाइटें ठीक हुई। उप महापौर ने बताया कि नगर निगम में विद्युत अनुभाग में कोई जिम्मेदार अधिकारी ही नहीं है। साथ ही जिस संवेदक को ठेका दिया है उससे व्यवस्था संभल नहीं पा रही है। जिससे यह समस्या बनी हुई है। 

Read More सर्द और धूल भरी हवाओं ने गिराया पारा : फिर बढ़ा सर्दी का असर, 20-25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी तेज हवाएं 

Post Comment

Comment List

Latest News

सोने और चांदी ने फिर भरी उड़ान : कीमतों में आई तेजी, जानें भाव सोने और चांदी ने फिर भरी उड़ान : कीमतों में आई तेजी, जानें भाव
एक बार फिर सोना और चांदी तेजी पर सवार हुए।
सूचना का अधिकार कानून को कमजोर करने पर तुली मोदी सरकार : सरकारी बैंकों से ऋण लेकर विदेश भागने वालों के नाम हो सार्वजनिक, खड़गे ने कहा- आरटीआई कानून जरूरी 
शेखावत ने गुजरात के मुख्यमंत्री को लिखा पत्र : सूरत मार्केट अग्निकांड प्रभावित राजस्थान व्यवसायियों को मिले विशेष पैकेज, बोले-आशावान हूं कि भूपेंद्र भाई मेरी सलाह पर विचार करेंगे
सामूहिक सहभागिता से ही टीबी मुक्त भारत लक्ष्य की प्राप्ति संभव, कार्यशाला में दी गतिविधियों की जानकारी : भदालिया
सहकारी समितियों के माध्यम से तेंदू पत्ता उद्योग को बढ़ावा देने का होगा प्रयास, लघु वन उपज संग्राहकों व उत्पादकों को होगी बेहतर आय : दक 
बेटियों के लिए अभिशाप डबल इंजन सरकारें : दरिंदगी में शामिल भाजपा के बड़े-बड़े नेता, चाकू की नोंक पर लड़की से गैंगरेप का बनाया वीडियो; महिला अपराध पर बोली कांग्रेस नेता अलका लाम्बा....
विधानसभा का कांस्टीट्यूशनल क्लब होगा शुरू : ओम बिरला करेंगे उद्घाटन, देवनानी ने विधायकों को दिया कार्यक्रम में आने का न्यौता