दौसा रेलवे स्टेशन का कायाकल्प पूरा, अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत मिला आधुनिक रूप

स्वच्छ तथा आधुनिक वातावरण में यात्रा सुविधा

दौसा रेलवे स्टेशन का कायाकल्प पूरा, अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत मिला आधुनिक रूप

उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत स्टेशनों के पुनर्विकास कार्य तेजी से चल रहे हैं। इसी क्रम में दौसा रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास कार्य भी पूर्ण हो चुका है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक पूजा मित्तल ने बताया कि 15.17 करोड़ रुपये की लागत से स्टेशन का कायाकल्प स्थानीय कला और आधुनिक सुविधाओं के समावेश के साथ किया गया है।

जयपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत स्टेशनों के पुनर्विकास कार्य तेजी से चल रहे हैं। इसी क्रम में दौसा रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास कार्य भी पूर्ण हो चुका है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक पूजा मित्तल ने बताया कि 15.17 करोड़ रुपये की लागत से स्टेशन का कायाकल्प स्थानीय कला और आधुनिक सुविधाओं के समावेश के साथ किया गया है। पुनर्विकसित स्टेशन में नई यात्री सुविधाओं के साथ मौजूदा व्यवस्थाओं को भी अपग्रेड किया गया है। स्टेशन पर महिला एवं सामान्य प्रतीक्षालय, आधुनिक शौचालय, टिकट हॉल, कार और दोपहिया पार्किंग, नया मुख्य प्रवेश द्वार, सर्कुलेटिंग एरिया, अतिथि कक्ष, दीवारों पर कला पेंटिंग और विद्युत सब स्टेशन कक्ष का कार्य पूरा किया गया है।

इसके अलावा 12 मीटर चौड़े नए ऊपरी पैदल पुल (एफओबी) का निर्माण भी अंतिम चरण में है। स्टेशन पर प्रवेश और निकास के लिए अलग-अलग मार्ग, आधुनिक साइनेज, दिव्यांगजन के लिए सुगम सुविधाएं, पे-एंड-यूज शौचालय, बेहतर प्लेटफॉर्म शेल्टर, कोच डिस्प्ले बोर्ड और नए शौचालय ब्लॉक की व्यवस्था की गई है। इन सभी कार्यों के पूरा होने से दौसा रेलवे स्टेशन की तस्वीर पूरी तरह बदल गई है और यात्रियों को अधिक सुरक्षित, स्वच्छ तथा आधुनिक वातावरण में यात्रा सुविधा मिलेगी।

Related Posts

Post Comment

Comment List

Latest News

नेहरू, इंदिरा और सोनिया...एसआईआर विवाद पर लोकसभा में अमित शाह की दहाड़, बोलें-'घुसपैठिए तय नहीं कर सकते CM-PM' नेहरू, इंदिरा और सोनिया...एसआईआर विवाद पर लोकसभा में अमित शाह की दहाड़, बोलें-'घुसपैठिए तय नहीं कर सकते CM-PM'
शीतकालीन सत्र में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने स्पष्ट किया कि SIR पर संसद में बहस संभव नहीं है,...
राजस्थान संपर्क पोर्टल पर बढ़ी शिकायतों के निस्तारण की रफ्तार, जयपुर जिला अव्वल
जर्मनी दौरे पर जायेंगे राहुल गांधी, भाजपा ने कसा तंज, कहा -"वह हमेशा छुट्टी पर...."
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 1300 स्टेशनों का हो रहा पुनर्निर्माण : रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव
शीतकालीन सत्र के दौरान संसद में गरजी कंगना रनौत, बोलीं- 'PM Modi दिल हैक करते हैं, EVM नहीं' 
कर्मभूमि से मातृभूमि अभियान से बदली जल संरक्षण की तस्वीर, प्रदेश में बनी 14,500 से अधिक जल संरचनाएं
भारत पहुंचे इटली के उप प्रधानमंत्री ताजानी, पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात, इन मुद्दों पर होगी चर्चा