चांदी पहुंची चांद पर : निवेशकों को किया मालामाल, चांदी के फैन्सी उत्पादों की ओर बढ रहा युवा
इलेक्ट्रिक कारों में अब चांदी का उपयोग
वर्ष दो हजार पच्चीस रहा चांदी के नाम 1 जनवरी 2025 को चांदी 88 हजार लगभग थी। वर्षांत से पहले ही चांदी दौगुनी होकर 191000 हजार हो गए। चांदी की बढती औद्दोगिक मांग व कम उत्पादन के साथ चीन एंव अमेरिका से सप्लाई में कमी के चलते चांदी रोज नए शिखर पर पहुंच कीर्तिमान स्थापित कर रही है। भविष्य में भी सोलर में बढते उपयोग की मांग के चलते तेजी बने रहने की उम्मीद है।
जयपुर। वर्ष दो हजार पच्चीस रहा चांदी के नाम 1 जनवरी 2025 को चांदी 88 हजार लगभग थी। वर्षांत से पहले ही चांदी दौगुनी होकर 191000 हजार हो गए। चांदी की बढती औद्दोगिक मांग व कम उत्पादन के साथ चीन एंव अमेरिका से सप्लाई में कमी के चलते चांदी रोज नए शिखर पर पहुंच कीर्तिमान स्थापित कर रही है। भविष्य में भी सोलर में बढते उपयोग की मांग के चलते तेजी बने रहने की उम्मीद है। बदलती तकनीकों नें चा्दी की खपत को बढाया है। इलेक्ट्रिक कारों में अब चांदी का उपयोग बढने लगा है, जैसे जेसे इलेक्ट्रिक कारों की मांग बढेगी, वैसे उपयोग बढेगा, इलेक्ट्रोनिक गेजेट में मांग पहले से ही है।
अब तो डाटा सेन्टरों में भी उपयोग बढने लगा है। यह सभी समीकरण चांदी की चमक बढाने में सहायक बने हुए हैं। चांदी को नए युग का सोना कहें तो कोई अतिशयोक्ति भी नही है, आज का युवा चांदी के फैन्सी उत्पादों की ओर बढ रहा है,साधन सम्पन्न परिवारों में चांदी का घरेलू उपयोग बढने लगा है। फैडरल बैंक के द्वारा ब्याज दर में कमी की आशंकाओ नें भी चा्दी की तेजी को बल दिया है। विश्लेषकों का अनुमान पूर्ववत ही है.. वर्ष 2026 में 225000 का अनुमान है।

Comment List