सचिवालय फूड भवन में एआरडी का औचक निरीक्षण, कई अधिकारी-कर्मचारी अनुपस्थित
निर्वाचन विभाग का निरीक्षण नहीं किया गया
प्रशासनिक सुधार विभाग ने सचिवालय फूड भवन में अचानक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई विभागों के हाज़िरी रजिस्टर जब्त किए गए। निर्वाचन विभाग का निरीक्षण नहीं किया गया, बाकी विभागों की जांच की गई। निरीक्षण के दौरान नगरीय विकास विभाग के अनुभागों में 3 आरएएस अधिकारी अपनी सीट पर नहीं मिले।
जयपुर। प्रशासनिक सुधार विभाग (एआरडी) ने सचिवालय फूड भवन में अचानक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई विभागों के हाज़िरी रजिस्टर जब्त किए गए। निर्वाचन विभाग का निरीक्षण नहीं किया गया, बाकी विभागों की जांच की गई। निरीक्षण के दौरान नगरीय विकास विभाग के अनुभागों में 3 आरएएस अधिकारी अपनी सीट पर नहीं मिले। एआरडी टीम अनुपस्थित पाए गए अधिकारियों और कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगेगी और आगे की कार्रवाई की जाएगी।
निरीक्षण में ये मिले गायब :
कुल 66 राजपत्रित अधिकारियों में से 40 अनुपस्थित
कुल 238 अराजपत्रित कर्मचारियों में से 111 अनुपस्थित
कुल 151 अधिकारी और कर्मचारी ड्यूटी पर नहीं मिले

Comment List