जर्मनी दौरे पर जायेंगे राहुल गांधी, भाजपा ने कसा तंज, कहा -"वह हमेशा छुट्टी पर...."
राहुल गांधी 15–20 दिसंबर तक जर्मनी दौरे पर
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी 15 से 20 दिसंबर तक जर्मनी यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान वह प्रवासी भारतीयों से मुलाकात करेंगे और जर्मन मंत्रियों के साथ भारत की वैश्विक भूमिका पर चर्चा करेंगे।
नई दिल्ली। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी 15 से 20 दिसंबर तक जर्मनी दौरे पर जाएंगे और इस दौरान वह भारतीय समुदाय से मुलाकात करने के साथ साथ जर्मन सरकार के मंत्रियों से भी चर्चा करेंगे। इंडियन ओवरसीज कांग्रेस की ब्रिटेन इकाई के महासचिव विक्रम दुहन के अनुसार राहुल गांधी की जर्मनी यात्रा भारत की वैश्विक भूमिका पर बातचीत के लिए एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करेगी। माना जा रहा है कि यह यात्रा जर्मन राजनीतिज्ञों और प्रवासी भारतीयों के बीच विचारों तथा अवसरों के आदान-प्रदान को बढ़ावा देगी।
राहुल गांधी के प्रस्तावित दौरे को लेकर इंडियन ओवरसीज कांग्रेस ने पोस्टर भी जारी किया है। जर्मनी दौरे से संबंधित एक पोस्टर में बताया गया है कि राहुल गांधी बर्लिन में प्रवासी भारतीयों के साथ बातचीत करेंगे।

Comment List