अब पैबंद नहीं सीसी ब्लॉक से कर रहे मरम्मत, सीसी रोड खराब होने पर उस पर डामर का पेचवर्क कराया
सड़कों की मरम्मत: खराब रोड खोदकर बनाया गया सीसी का ब्लॉक
सीसी रोड खराब होने पर उस पर डामर का पेचवर्क कराया हुआ है। ऐसे में पूरा सीसी रोड टाट में पेबंद की तरह नजर आ रहा है।
कोटा । सामान्य तौर पर सीसी रोड खराब होने से उस पर डामर का पेचवर्क कर सही किया जाता है। लेकिन इस बार सीसी का ब्लॉक बनाकर ही सीसी रोड को सही किया जा रहा है। कोटा विकास प्राधिकरण की ओर से इस तरह का यह कार्य किया जा रहा है डीसीएम मेन रोड पर। डीसीएम से एरोड्राम चौराहे की तरफ आने वाले मुख्य मार्ग पर कई जगह स्पीड ब्रेकर बने हुए थे। लेकिन वे स्पीड ब्रेकर खराब हो गए। साथ ही उन जगहों से सीसी रोड में भी उठाव हो गया था। जिससे आए दिन वाहन उछलकर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे थे। सबसे अधिक खतरा रात के समय बना हुआ था। इस रोड पर करीब 3 से 4 जगहों पर इस तरह से सीसी रोड उठाव ले चुका था। जिसे अब केडीए की ओर से सही कराया जा रहा है। जबकि इससे पहले कई जगह से सीसी रोड खराब होने पर उस पर डामर का पेचवर्क कराया हुआ है। ऐसे में पूरा सीसी रोड टाट में पेबंद की तरह नजर आ रहा है। यहां तक कि संजय नगर आरओबी तक की यही स्थिति है।
ट्रैफिक पुलिस ने लिखा था केडीए को पत्र
एक्सईएन मीणा ने बताया कि इस रोड पर हो रही दुर्घटनाओं को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस की ओर से केडीए में पत्र लिखे गए हैं। जिसमें इन सीसी रोड को सही करवाने को कहा गया है। केडीए की तकनीकी टीम ने जब मौका देखा तो सीसी रोड पर उठाव आया हुआ है। जिसे पेचवर्क या गिट्टी डामर से सही नहीं किया जा सकता। ऐसे में जिस जगह से रोड उठाव ले चुका है वहां मशीनों से सीसी रोड को खोदा गया है। एक निर्धारित गहराई व लम्बाई चौड़ाई तक खुदाई करने के बाद उसे फिर से सीसी किया गया। जिससे उस जगह से रोड समतल हो जाए। ऐसे में वहां दुर्घटनाएं नहीं होंगी।
आधे हिस्से में चल रहा काम
मीणा ने बताया कि अभी काम चल रहा है। जिससे वहां बेरीकेडिंग लगाई गई है। चलता रोड होने से आधे-आधे हिस्से को सही किया जाएगा। अभी उस जगह का आधा हिस्सा सही किया गया है। उस जगह पर बेरीकेडिंग लमगाई गई है। सीसी के सूखने के बाद वहां से ट्रैफिक चालू किया जाएगा और शेष हिस्सा उसके बाद शुरु किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सीसी रोड पर जहां भी इस तरह की स्थिति बनेगी वहां इसी तरह से सीसी का काम किया जाएगा।
3-4 जगह से हो रहा रोड खराब
इस रोड से औद्योगिक क्षेत्र व भामाशाह मंडी के लिए भारी वाहन व ट्रकों का आवागमन रहता है। जिससे यह रोड अधिक खराब हो रहा है। केडीए के एक्सईएन सागर मीणा ने बताया कि सीसी रोड खराब होने या उसमें गड्ढ़े होने पर तो उसे डामर गिट्टी का पेचवर्क कर सही कर दिया जाता है। लेकिन डीसीएम रोड पर 3-4 जगहों पर सीसी रोड ने उठाव ले लिया है। जिस तरह से शरीर में फोड़ा हो जाता है उसी तरह की स्थिति सीसी रोड की हो रही है। जिससे वहां आए दिन वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं।
Comment List