कोटा दक्षिण वार्ड 10 - कहीं सीसी रोड-नालियां बनीं, कहीं अब भी बदहाल हालात, विकास कार्य में असमानता बनी वार्डवासियों के लिए मुसीबत
पाइपलाइन तो बिछादी पर पानी के कनेक्शन नहीं किए
जगह जगह गंदा पानी जमा रहने से गंदे पानी में मच्छर पनप रहे हैं ।
कोटा। नगर निगम दक्षिण के वार्ड 10 में पार्षद द्वारा वार्ड के कुछ हिस्सों में विकास के कार्य करवाए गए, जिनमें सीसी रोड निर्माण व नालियों का निर्माण सहित अन्य विभिन्न कार्य शामिल हैं। लेकिन वार्ड के दूसरी तरफ के हिस्सों की बात की जाए तो वहां विकास के नाम पर केवल सीसी रोड निर्माण व रोड लाइट लगाई गई हैं और कुछ क्षेत्रों में सरकारी नल में पानी आ रहा है।
कोलीपाड़ा में रहने वाले अफजल व मुकेश ने बताया कि हमारी तरफ तो कचरा गाड़ी प्रतिदिन आती है व नालियों की सफाई भी होती है। वहीं वार्ड के दूसरी तरफ रहने वाले जगपुरा व खेड़ा जगपुरा के प्रदीप कुमार व रिंकू ने बताया कि जगपुरा के कुछ हिस्सों में तो सीसी रोड का निर्माण किया गया, लेकिन कुछ जगहों पर रोड का निर्माण नहीं किया गया, जिसकी वजह से जगह जगह गंदा पानी जमा रहता है। गंदे पानी में मच्छर पनप रहे हैं और बीमारियों का अंदेशा बना रहता है।वार्डवासियों ने बताया कि हमारे वार्ड में बच्चों के खेलने और मॉर्निंग वॉक के लिए पार्क नहीं होने से हमें अन्य वार्डों के पार्क में जाना पड़ता है। कई बार बच्चों को घर की छत पर ही खेलने के लिए ले जाना पड़ता है।
बरसों से नहीं हुआ नाले का निर्माण
झालावाड़ मेन रोड एनएच12 पर स्थित जगपुरा में रहने वाले दिनेश कुमार व रिंकू ने बताया कि मुख्य रोड के नीचे नाले के निर्माण के लिए अनेक बार जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को बताया, पर समस्या जस की तस बनी हुई है। गंदे पानी की निकासी न होने से बदबू आती है और कई बार जलीय जानवर घरों की चौखट तक आ जाते हैं।
पार्क व सामुदायिक भवन का अभाव
वार्ड में रहने वाले गजानंद, भूरी बाई और अंकुश ने बताया, हमें जगपुरा में रहते हुए करीब दस से पंद्रह साल हो गए, लेकिन अब तक न तो पार्क का निर्माण हुआ और न ही सामुदायिक भवन का। पार्क नहीं होने से हमें मेन रोड पर ही घूमना पड़ता है और बच्चे भी इधर-उधर खेलने जाते हैं, जिससे हादसे का डर बना रहता है।
वार्ड का एरिया
जगपुरा, खेड़ा जगपुरा, भीमपुरा, उम्मेदपुरा, कोयला तलाई, भामाशाह मंडी, इंडस्ट्रियल एरिया, ओम एनक्लेव, कोलीपाड़ा आदि क्षेत्र।
पाइपलाइन तो बिछाई, पर पानी के कनेक्शन नहीं किए। जिसकी वजह से महंगी दर पर पानी के टैंकर खरीदने पड़ रहे हैं। साथ ही सीसी की नालियों का निर्माण नहीं होने की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
बाली बाई वार्डवासी
रोड बनाने के बाद भी अभी तक नालियों का निर्माण नहीं होने की वजह से गंदा पानी रोड पर ही बहता रहता है। इसकी निकासी नहीं होने की वजह से पानी घरों के सामने ही जमा रहता है, जिसकी वजह से बीमारियां होने का अंदेशा बना रहता है।
-रूपा बाई
वार्ड के कुछ हिस्सों में तो रोड निर्माण किया गया, और कुछ हिस्से छोड़ दिए गए, जिनमें गंदा पानी जमा रहता है। गंदे पानी में से होकर निकलना पड़ता है।
-रवि कुमार
पानी की लाइन डाली जा चुकी है, पर कनेक्शन के लिए डिमांड राशि ज्यादा होने की वजह से अभी तक कनेक्शन नहीं हुए हैं। सामुदायिक भवन के लिए राशि स्वीकृत हो चुकी है। जल्द ही निर्माण करवाया जाएगा।
-कमल मीणा, पार्षद

Comment List