बस स्टैंड पर जमा हो रहा गंदा पानी, आवागमन में परेशानी
सांवतगढ़ के मुख्य बस स्टैंड का है मामला
ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन समस्या को गंभीरता से लेते हुए जल्द ही समाधान करवाकर समस्या से निजात दिलवाए।
सांवतगढ़। हिण्डोली तहसील की ग्राम पंचायत सांवतगढ़ के मुख्य बस स्टैंड पर गंदा पानी जमा होने से स्कूली बच्चों सहित सैकड़ों की संख्या में आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है लेकिन सांवतगढ़ ग्राम पंचायत प्रशासन और स्वच्छ भारत मिशन के पदाधिकारियों को इस बात से कोई फर्क ही नहीं पड़ रहा है। समस्या को लेकर ग्रामीणों ने कई बार ग्राम पंचायत प्रशासन को भी अवगत करवाया लेकिन ग्राम पंचायत प्रशासन आज दिन तक भी समस्या का समाधान नहीं कर पाया है। सोरण, खोड़ी, निमोद, बड़ोदिया, सहित स्थानीय जनता और निजी और सरकारी विद्यालय में आने वाले स्कूली बच्चे इसी गंदे पानी से होकर रोज गुजरते हैं। कई बार छोटे नौनिहाल गंदे पानी में गिर जाते हैं। जिससे उनकी वेशभूषा भी गंदी हो जाती है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन समस्या को गंभीरता से लेते हुए जल्द ही समाधान करवाकर समस्या से निजात दिलवाए।
दोनों तरफ नाली निर्माण नहीं होने के कारण समस्या उत्पन्न हो रही है। ामस्या को लेकर कई बार मैंने ग्राम पंचायत को अवगत करवाया है। जनसुनवाई में भी लिखित में दिया था। यहां तक कि विकास अधिकारी हिंडोली और मुख्य कार्यकारी अधिकारी बूंदी को भी इसकी शिकायत लिखित में दे चुका हूं लेकिन आज दिन तक भी कोई समाधान नहीं हुआ है।
- लटूरलाल बैरवा, उपसरपंच, ग्राम पंचायत सांवतगढ़।
ग्रामीणों का कहना है
ग्राम पंचायत को इस पर ध्यान देकर सड़क के दोनों तरफ नाली निर्माण करवाना चाहिए। जिससे स्कूली बच्चों सहित आमजन को राहत मिल सके।
- रामदेव नागर, पूर्व सरपंच, सांवतगढ़।
सफाई व्यवस्था को लेकर सरकार करोड़ों रुपए खर्च करती है लेकिन ग्राम पंचायत के गैर जिम्मेदार रवैये से ऐसी समस्याएं उत्पन्न हो रही है जो कि चिंता का विषय है। प्रशासन को ध्यान देकर समस्या का निराकरण जल्द ही करवाना चाहिए।
- महावीर जैन, स्थानीय दुकानदार, सांवतगढ़।
इस गंदे पानी से होकर सरकारी और गैर सरकारी विद्यालय के एक हजार से ज्यादा स्कूली बच्चे सहित आसपास के ग्रामीण अंचलों से आमजन का आवागमन है लेकिन ग्राम पंचायत प्रशासन फिर भी इस समस्या को गंभीरता से नहीं ले रहा है।
- राकेश किराड, स्थानीय दुकानदार सांवतगढ़।
इनका कहना है
पंचायत के सरपंच को भी ध्यान देकर समस्याओं का निराकरण करना चाहिए। नाली निर्माण के लिए सेक्शन निकालकर वर्क आर्डर जारी करवा दिया है। जल्द ही कार्य शुरू करवा दिया जाएगा।
- पीयूष जैन, विकास अधिकारी, हिण्डोली।
Comment List