बस स्टैंड पर जमा हो रहा गंदा पानी, आवागमन में परेशानी

सांवतगढ़ के मुख्य बस स्टैंड का है मामला

बस स्टैंड पर जमा हो रहा गंदा पानी, आवागमन में परेशानी

ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन समस्या को गंभीरता से लेते हुए जल्द ही समाधान करवाकर समस्या से निजात दिलवाए।

सांवतगढ़। हिण्डोली तहसील की ग्राम पंचायत सांवतगढ़ के मुख्य बस स्टैंड पर गंदा पानी जमा होने से स्कूली बच्चों सहित सैकड़ों की संख्या में आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है लेकिन सांवतगढ़ ग्राम पंचायत प्रशासन और स्वच्छ भारत मिशन के पदाधिकारियों को इस बात से कोई फर्क ही नहीं पड़ रहा है। समस्या को लेकर ग्रामीणों ने कई बार ग्राम पंचायत प्रशासन को भी अवगत करवाया लेकिन ग्राम पंचायत प्रशासन आज दिन तक भी समस्या का समाधान नहीं कर पाया है। सोरण, खोड़ी, निमोद, बड़ोदिया, सहित स्थानीय जनता और निजी और सरकारी विद्यालय में आने वाले स्कूली बच्चे इसी गंदे पानी से होकर रोज गुजरते हैं। कई बार छोटे नौनिहाल गंदे पानी में गिर जाते हैं। जिससे उनकी वेशभूषा भी गंदी हो जाती है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन समस्या को गंभीरता से लेते हुए जल्द ही समाधान करवाकर समस्या से निजात दिलवाए। 

दोनों तरफ नाली निर्माण नहीं होने के कारण समस्या उत्पन्न हो रही है। ामस्या को लेकर कई बार मैंने ग्राम पंचायत को अवगत करवाया है। जनसुनवाई में भी लिखित में दिया था। यहां तक कि विकास अधिकारी हिंडोली और मुख्य कार्यकारी अधिकारी बूंदी को भी इसकी शिकायत लिखित में दे चुका हूं लेकिन आज दिन तक भी कोई समाधान नहीं हुआ है।     
- लटूरलाल बैरवा, उपसरपंच, ग्राम पंचायत  सांवतगढ़।

ग्रामीणों का कहना है 
ग्राम पंचायत को इस पर ध्यान देकर सड़क के दोनों तरफ नाली निर्माण करवाना चाहिए। जिससे स्कूली बच्चों सहित आमजन को राहत मिल सके।
- रामदेव नागर, पूर्व सरपंच, सांवतगढ़।
 
सफाई व्यवस्था को लेकर सरकार करोड़ों रुपए खर्च करती है लेकिन ग्राम पंचायत के गैर जिम्मेदार रवैये से ऐसी समस्याएं उत्पन्न हो रही है जो कि चिंता का विषय है। प्रशासन को ध्यान देकर समस्या का निराकरण जल्द ही करवाना चाहिए।
- महावीर जैन, स्थानीय दुकानदार, सांवतगढ़।

इस गंदे पानी से होकर सरकारी और गैर सरकारी विद्यालय के एक हजार से ज्यादा स्कूली बच्चे सहित आसपास के ग्रामीण अंचलों से आमजन का आवागमन है लेकिन ग्राम पंचायत प्रशासन फिर भी इस समस्या को गंभीरता से नहीं ले रहा है।
- राकेश किराड, स्थानीय दुकानदार सांवतगढ़।

Read More जेपी नड्डा का जयपुर दौरा कैंसिल, पदाधिकारियों की लेने वाले थे बैठक

इनका कहना है 
पंचायत के सरपंच को भी ध्यान देकर समस्याओं का निराकरण करना चाहिए। नाली निर्माण के लिए सेक्शन निकालकर वर्क आर्डर जारी करवा दिया है। जल्द ही कार्य शुरू करवा दिया जाएगा।
- पीयूष जैन, विकास अधिकारी, हिण्डोली।

Read More सीएम सचिव आलोक सहित चार आईएएस को 2026 में नहीं मिल पाएगा प्रमोशन

Post Comment

Comment List

Latest News

भाजपा का संघर्ष लाया रंग, अब उपभोक्ताओं के बिजली के बिल में आएगी कमी : सचदेवा  भाजपा का संघर्ष लाया रंग, अब उपभोक्ताओं के बिजली के बिल में आएगी कमी : सचदेवा 
बिजली बिलों में मनमाने तरीके से लगने वाले बिजली खरीद समायोजन लागत (पीपीएसी) में 50 प्रतिशत से अधिक की कटौती...
भजनलाल शर्मा सभी विधायकों से करेंगे संवाद, सीएमआर पर चलेगा फीडबैक कार्यक्रम
जलदाय विभाग ने अधिकारियों को दी जिलों की जिम्मेदारी, यात्रा के दौरान कार्यों की प्रगति की करेंगे समीक्षा 
मनमोहन सिंह के निधन पर पीसीसी में 7 दिन सभी कार्यक्रम स्थगित, गोविंद डोटासरा ने जारी किया पत्र
दिल्ली सहित उत्तर-पश्चिम में ओलावृष्टि होने का अनुमान, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
चांदी 600 रुपए महंगी, सोने की कीमत में भी बढ़ोतरी
ऑपरेशन मदगवैया : मादक पदार्थ तस्करी का 25 हजार का इनामी गिरफ्तार, जमीन खरीदार बनकर पहुंची पुलिस