दिल्ली सहित उत्तर-पश्चिम में ओलावृष्टि होने का अनुमान, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

ऑफिस जाने में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा

दिल्ली सहित उत्तर-पश्चिम में ओलावृष्टि होने का अनुमान, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

कुछ इलाकों में ज्यादा पानी भरने से लोगों को घर से निकलने में परेशानी हुई।

नई दिल्ली। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले 2 दिनों के लिए दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) तथा मध्य भारत सहित उत्तर-पश्चिम भारत में मध्यम बारिश के साथ आंधी, बिजली और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की। दिल्ली-एनसीआर में सुबह से बारिश हो रही है। राजधानी में सुबह साढ़े 6 बजे बूंदाबांदी शुरू हुई और फिर कई इलाकों में तेज बारिश हुई। तेज बारिश होने से ठंड बढ़ गई है। वहीं, कई इलाकों में बारिश का पानी भी भर गया है। सुबह-सुबह बारिश होने से लोगों को ऑफिस जाने में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। कुछ इलाकों में ज्यादा पानी भरने से लोगों को घर से निकलने में परेशानी हुई।

आईएमडी ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ के भारत के मध्य भागों में पूर्वी हवाओं के साथ संपर्क के कारण उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में हल्की से मध्यम बारिश, आंधी के साथ ओलावृष्टि होने का अनुमान है। आईएमडी के अनुसार उत्तराखंड, दक्षिण-पूर्वी हिमाचल प्रदेश, पश्चिमी मध्य प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा और चंडीगढ़ में भारी बारिश होने के आसार जताये गये हैं। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में हालांकि सुबह से हल्की बूंदाबांदी जारी है, जिससे वायु गुणवत्ता थोड़ी सही हुई है, जो बहुत खराब श्रेणी में बनी हुई थी। अपराह्न दो बजे तक वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 355 दर्ज किया गया। राजधानी के कई इलाकों में कोहरा भी छाया हुआ है, जिससे दृश्यता कम हो गई है।

आईएमडी ने कहा कि अगले 48 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव होने की उम्मीद नहीं है। इसके बाद अगले 3 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम, पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है। मौसम विभाग ने 29 से 31 दिसंबर तक हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में शीत लहर और ठंड का भी अनुमान जताया है। आईएमडी ने कहा कि उत्तराखंड और हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में ठंडे बढ़ने का अनुमान जताया है।

Tags: warning

Post Comment

Comment List

Latest News

सीएम भजनलाल आज से विधायकों से होंगे मुखातिब, योजनाओं-कामों-क्षेत्रों का लेंगे फीडबैक सीएम भजनलाल आज से विधायकों से होंगे मुखातिब, योजनाओं-कामों-क्षेत्रों का लेंगे फीडबैक
सरकार के एक साल बीते जाने के बाद अब तक हुए काम, संचालित योजनाओं सहित प्रशासनिक मशीनरी के गवर्नेंस को...
भाजपा का संघर्ष लाया रंग, अब उपभोक्ताओं के बिजली के बिल में आएगी कमी : सचदेवा 
भजनलाल शर्मा सभी विधायकों से करेंगे संवाद, सीएमआर पर चलेगा फीडबैक कार्यक्रम
जलदाय विभाग ने अधिकारियों को दी जिलों की जिम्मेदारी, यात्रा के दौरान कार्यों की प्रगति की करेंगे समीक्षा 
मनमोहन सिंह के निधन पर पीसीसी में 7 दिन सभी कार्यक्रम स्थगित, गोविंद डोटासरा ने जारी किया पत्र
दिल्ली सहित उत्तर-पश्चिम में ओलावृष्टि होने का अनुमान, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
चांदी 600 रुपए महंगी, सोने की कीमत में भी बढ़ोतरी