ब्रेक फेल होने से निर्माणाधीन पुलिया से टकराई कोचिंग बस, एक शिक्षक की मौत
बस ड्राइवर समेत 10 विद्यार्थी हुए घायल
एक घायल छात्र की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
जयपुर। एनएच-52 पर चौमूं में भोजलावा कट पर एक कोचिंग बस के ब्रेक फेल होने से बस एक निर्माणाधीन पुलिया से टकरा गई। हादसे में बस ड्राइवर समेत 10 विद्यार्थी घायल हो गए और एक शिक्षक की मौके पर मौत हो गई, वहीं एक घायल छात्र की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। घायलों को चौमूं के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। एसडीएम दिलीप सिंह राठौड़ ने बताया कि कोचिंग की बस इटावा से चौमूं आ रही थी। बस के ब्रेक फैल होने के कारण बस अनियंत्रित होकर निर्माणाधीन पुलिया से टकरा गई। हादसे में शिक्षक आनंदी लाल शर्मा बावड़ी की ढाणी तिगरिया की मौत हो गई।
स्टूडेंट्स हुए घायल :
चौमूं निवासी स्टूडेंट चंद्र प्रकाश सैनी पुत्र श्रवण लाल सैनी की हालत गंभीर है और अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं तिगरिया निवासी सुप्रिया चांदोलिया पुत्री ताराचंद चांदोलिया, शशिकांत मीणा पुत्र सुभाष मीणा, निशा कुमावत पुत्री हरवंशराय कुमावत, सानिया चौधरी पुत्री राजकुमार चौधरी, सुरेश यादव पुत्र मुरलीधर यादव, हाथनौदा निवासी अभिषेक यादव पुत्र मुकेश यादव और महेंद्र यादव पुत्र सुंडाराम यादव और पूजा जाट को छुट्टी दे दी है।
Comment List