मारपीट कर मोबाइल लूटने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, लूट में प्रयुक्त थार गाड़ी जब्त
मौज-मस्ती और शौक पूरे करने के लिए रेंट पर गाड़ी लेते हैं
पुलिस उपायुक्त पूर्व तेजस्वनी गौतम ने बताया कि परिवादी ने रिपोर्ट दी कि चार जनवरी की रात करीब 10 बजे वह घरेलू सामान लेने के लिए जा रहा था।
जयपुर। रामनगरिया थाना पुलिस ने मारपीट कर मोबाइल लूटने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से लूटे गए मोबाइल और लूट में प्रयुक्त थार गाड़ी जब्त की है। गिरफ्तार आरोपित शिवहरी (20) सपोटरा करौली, विकास वजीरपुर सवाई माधोपुर और राहुल (22) मांगरोल सवाई माधोपुर का रहने वाला है। पुलिस उपायुक्त पूर्व तेजस्वनी गौतम ने बताया कि परिवादी ने रिपोर्ट दी कि चार जनवरी की रात करीब 10 बजे वह घरेलू सामान लेने के लिए जा रहा था।
ज्ञान विहार मार्ग पर विनायक टावर के पास पेशाब करने के लिए उतरा तो गाड़ी में सवार लड़के आए और उसके साथ मारपीट करने लग गए। आरोपी मारपीट कर मोबाइल छीन ले गए। टीम ने जांच कर तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी जयपुर में रह कर पढ़ाई करते हैं और अपनी मौज-मस्ती और शौक पूरे करने के लिए रेंट पर गाड़ी लेते हैं। रात के समय ये गाड़ी में घूमते हैं, सूनी और खाली जगहों के आसपास लोगों से मारपीट कर मोबाइल छीन ले जाते हैं।
Comment List