नई दिल्ली विधानसभा में मतदाताओं के नाम जोड़ने और हटाने को लेकर हो रही धांधली : आप
सांसद संजय सिंह ने दिल्ली विधानसभा में गड़बड़ियों की शिकायत की
आम आदमी पार्टी (आप) ने नयी दिल्ली से भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के ख़िलाफ़ गुरुवार को चुनाव आयोग से शिकायत की और कहा कि इस विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं के नाम जोड़ने और हटाने को लेकर धांधली हो रही है
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) ने नयी दिल्ली से भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के ख़िलाफ़ गुरुवार को चुनाव आयोग से शिकायत की और कहा कि इस विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं के नाम जोड़ने और हटाने को लेकर धांधली हो रही है। केजरीवाल के साथ दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और सांसद संजय सिंह ने नई दिल्ली विधानसभा में गड़बड़ियों का आरोप लगाते हुए शिकायत की। केजरीवाल ने शिकायत के बाद पत्रकारों से कहा कि नई दिल्ली सीट पर 22 दिन में साढ़े पांच हज़ार वोट कटाने के आवेदन आ गए हैं। जिन 89 लोगों के नाम से वोट काटने के आवेदन लगाए गए, उनमें से सामने आए 18 लोगों ने कह दिया कि उन्होंने आवेदन नहीं किया है। इसका मतलब है कि बहुत बड़े स्तर पर धांधली चल रही है।
उन्होंने कहा कि पिछले पंद्रह दिन में 13 हजार नए वोट बनाने के लिए आवेदन कहां से आ गए। जाहिर तौर पर उत्तर प्रदेश -बिहार से लोगों को लाकर फर्जी वोट बनवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि साढ़े 18 प्रतिशत वोट यदि इधर से उधर कर दिया जायेगा, तो फिर चुनाव थोड़े ही है, नाटक है, तमाशा है। केजरीवाल ने कहा कि वर्मा नौकरी मेला से लेकर तमाम तरह के प्रलोभन देकर मतदाताओं को प्रभावित कर रहे हैं, इसलिए उनको चुनाव लड़ने से रोक दिया जाना चाहिए।
Comment List