सुधांश पंत ने मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर में प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ली बैठक
विकास कार्यों की गति से लेकर लंबित कार्यों पर भी चर्चा की
राज्य के मुख्य सचिव सुधांश पंत ने सुबह प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में जोधपुर संभाग के सभी एसपी और कलेक्टर शामिल हुए है
जयपुर। राज्य के मुख्य सचिव सुधांश पंत ने सुबह प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में जोधपुर संभाग के सभी एसपी और कलेक्टर शामिल हुए है। मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर में संभाग स्तरीय बैठक ली है। इसमें संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह और जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। पिछले बजट में की गई घोषणाओं के क्रियान्वयन पर मुख्य सचिव द्वारा फीडबैक लिया गया। विकास कार्यों की गति से लेकर लंबित कार्यों पर भी चर्चा की है।
मूलभूत सुविधाओं से लेकर सरकार की विभिन्न योजनाओं की क्रियावन का भी फीडबैक लिया गया। शिक्षा और स्वास्थ्य के अलावा डेवलपमेंट प्रोजेक्ट पर फोकस किया जा रहा है।
Comment List