चाय की थड़ी पर जनसुनवाई : कृषि मंत्री किरोड़ी ने महिला के हाथ पर लिखकर दिया आश्वासन, कहा- नहीं रुकेगा गौशाला का काम
प्रत्याशित कदम से महिला की आंखों में राहत
कृषि व पशुपालन मंत्री डॉ. किरोडी लाल मीणा ने फरियादी महिला के हाथ पर ही पर ही लिख दिया कि गौशाला की जमीन पर कोई अतिक्रमण नहीं होने दूंगा और गौशाला का काम नहीं रुकेगा। यह अनोखा दृश्य उस समय देखने को मिला जब कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा जयपुर एयरपोर्ट स्थित चाय की थड़ी पर जनसुनवाई कर रहे थे।
जयपुर। आमतौर पर आमजन की समस्याओं का निस्तारण करने के लिए सरकार के मंत्री संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी करते है, लेकिन कृषि व पशुपालन मंत्री डॉ. किरोडी लाल मीणा ने फरियादी महिला के हाथ पर ही पर ही लिख दिया कि गौशाला की जमीन पर कोई अतिक्रमण नहीं होने दूंगा और गौशाला का काम नहीं रुकेगा। यह अनोखा दृश्य उस समय देखने को मिला जब कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा जयपुर एयरपोर्ट स्थित चाय की थड़ी पर जनसुनवाई कर रहे थे। सिकराय दौसा से पहुंची एक पीड़ित महिला ने गौशाला की जमीन पर हो रहे कथित अतिक्रमण की शिकायत रखी, तो मंत्री ने तत्काल कार्रवाई का भरोसा देने के लिए ऐसा तरीका अपनाया जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। मंत्री मीणा ने महिला की समस्या सुनते ही उसके हाथ पर पेन से लिख दिया कि कोई भी गौशाला का काम नहीं रोकेगा। गौशाला की जमीन पर अतिक्रमण नहीं होगा।
इस अप्रत्याशित कदम से महिला की आंखों में राहत दिखी और आसपास मौजूद लोग भी मंत्री की तत्परता और संवेदनशीलता की सराहना की। इसके बाद मंत्री ने स्पष्ट कहा कि यदि गौशाला की जमीन पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण हुआ, तो वे खुद मौके पर जाकर चारपाई बिछाकर बैठ जाएंगे। मंत्री की इस दृढ़ घोषणा पर महिला ने भी कहा किअगर अतिक्रमण हुआ तो मैं धरती में समा जाऊंगी। मंत्री डॉ. मीणा ने बताया कि वे 4 दिसंबर को सिकराय के निकटपूरी स्थित संत आश्रम में आयोजित पूर्णिमा कार्यक्रम में शामिल होने जाएंगे तथा वहीं गौशाला का निरीक्षण भी करेंगे। उन्होंने कहा कि गौशालाओं की जमीन, सेवा और गौ संरक्षण से जुड़े मुद्दों पर सरकार पूरी संवेदनशीलता से काम कर रही है और किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जनसुनवाई के दौरान लोग बिजली आपूर्ति, पानी की कमी और स्थानीय स्तर पर हो रही अनियमितताओं से जुड़ी शिकायतें लेकर पहुंचे तो उन्होंने सभी मामलों पर मौजूद अधिकारियों को तत्काल समाधान के निर्देश दिए।

Comment List