शास्त्री नगर पुलिस ने पकड़ा वसूली का फरार आरोपी
तीन लाख रुपए वसूल कर चुका है और दो लाख रुपए की मांग कर रहा था
थानाधिकारी दिलीप खदाव ने बताया कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
जयपुर। शास्त्री नगर थाना पुलिस ने चार माह से फरार चल रहे जबरन वसूली के आरोपी हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है। बदमाश परिवादी से तीन लाख रुपए वसूल कर चुका है और दो लाख रुपए की मांग कर रहा था। डीसीपी पश्चिम राशि डोगरा डूडी ने बताया कि परिवादी मोहम्मद वसीम निवासी मदीना मस्जिद की गली नाहरी का नाका शास्त्री नगर ने थाने में रिपोर्ट दी कि आरोपी शाहरुख कुरैशी, सलमान कुरैशी और इमरान कुरैशी ने दस हजार रुपए मांगे। नहीं देने पर जबरन मेरी जेब से पांच हजार रुपए निकाल लिए। तीनों आरोपी मुझ से अब तक करीब तीन लाख रुपए वसूल कर चुके हैं और दो लाख रुपए की और मांग कर रहे हैं। किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देते हैं।
थानाधिकारी दिलीप खदाव ने बताया कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। सीसीटीवी कैमरे खंगाले और मुखबिर की सूचना पर आरोपी मोहम्मद शाहरुख कुरैशी निवासी सुदामापुरी नाहरी का नाका पुलिस थाना शास्त्री नगर को कोटा से गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी अलग-अलग जगह काट रहा था फरारी
आरोपी कुरैशी अलग-अलग जगह पर फरारी काट रहा था। हिस्ट्रीशीटर होने से उसके खिलाफ शहर के अनेक थानों में मुकदमें दर्ज हैं। उसके खिलाफ विभिन्न थानों में चोरी, मारपीट, लड़ाई- झगड़े, तोड़-फोड़, वसूली, छेड़छाड़ के 10 प्रकरण दर्ज हैं। पुलिस ने उसे कोर्ट से रिमाण्ड पर लिया है और अन्य आरोपी इमरान कुरैशी और सलमान कुरैशी की तलाश जारी है।
Comment List