जनजीवन को प्रभावित कर रही सर्दी, आश्रय स्थल बने लोगों का सहारा

आश्रय देने के लिए डबल इंजन की सरकार प्रतिबद्ध है

जनजीवन को प्रभावित कर रही सर्दी, आश्रय स्थल बने लोगों का सहारा

राज्य में शहरी बेघर व्यक्तियों को स्थायी आश्रय स्थल तथा उससे सम्बंधित तमाम सुविधाएं उपलब्ध करवा रही है।

जयपुर। शीतलहर और सर्दी आम जनजीवन को प्रभावित कर रही है। कई शहरों में पारा 5 डिग्री से नीचे चला गया है। पश्चिमी विक्षोभ के चलते मावठ से आगामी दिनों में सर्दी और बढ़ने के आसार हैं और यही मौसम की मार उन लोगों पर सबसे ज़्यादा पड़ती जिनके पास खुद का आश्रय नहीं होता। इन्ही जरूरतमंद लोगों को सम्मानजनक आश्रय देने के लिए डबल इंजन की सरकार प्रतिबद्ध है। राज्य में शहरी बेघर व्यक्तियों को स्थायी आश्रय स्थल तथा उससे सम्बंधित तमाम सुविधाएं उपलब्ध करवा रही है।

चाहे राज्य में चल रही शीतलहर व भीषण सर्दी हो या हो गर्मी का प्रकोप, प्रत्येक जरूरतमंद को आसरा देने के लिए राज्य सरकार द्वारा राज्य के कुल 189 नगरीय निकायों में लगभग 12 हजार व्यक्तियों की क्षमता के 236 स्थायी आश्रय स्थल संचालित किए जा रहे है, जिनमें सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएँ जैसे स्वच्छ पानी, बिजली ,शौचालय, रसोई, गीजर आदि उपलब्ध कराई जा रही है। इसके साथ ही नगरीय निकायों में आवश्यकतानुसार अस्थायी आश्रय स्थलों का संचालन भी किया जा रहा है। इन सभी अस्थायी आश्रय स्थलों में भी समस्त आवश्यक मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा रही है। राजस्थान के प्रत्येक नागरिक के बहुआयामी उत्थान व संवार्गीन उन्नयन के लिये अविराम क्रियाशील मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में चल रही अनेकों कल्याणकारी योजनाएं नर सेवा नारायण सेवा को चरितार्थ कर रही है । 

Tags: winter

Post Comment

Comment List

Latest News

गोविन्द डोटासरा ने भजनलाल सरकार को घेरा, कांग्रेस ने बनाए इसलिए खत्म किए नए जिले  गोविन्द डोटासरा ने भजनलाल सरकार को घेरा, कांग्रेस ने बनाए इसलिए खत्म किए नए जिले 
डोटासरा ने कहा कि एक साल के कार्यकाल में इस सरकार ने अब तक सिर्फ जिले भंग करने जैसे फैसले...
अभ्यास के लिए सेना की टुकड़ी नेपाल रवाना, गोरखा राइफल्स करेगी नेतृत्व 
व्यापारी को हनीट्रैप में फंसाने की धमकी देकर बनाया बंधक, 25 लाख लेकर छोड़ा
अफगानिस्तान सीमा पर झड़प, 19 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत
विधायक बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन की नियमित करे निगरानी: भजनलाल
विपक्षी नेता दे रहे हैं बेतुके बयान : अविनाश 
अभियान से आमजन को मिली बड़ी राहत, प्रशासन ने खुलवाए 274 रास्ते