गोविन्द डोटासरा ने भजनलाल सरकार को घेरा, कांग्रेस ने बनाए इसलिए खत्म किए नए जिले 

जिले भंग करने जैसे फैसले के अलावा कुछ नहीं किया

गोविन्द डोटासरा ने भजनलाल सरकार को घेरा, कांग्रेस ने बनाए इसलिए खत्म किए नए जिले 

डोटासरा ने कहा कि एक साल के कार्यकाल में इस सरकार ने अब तक सिर्फ जिले भंग करने जैसे फैसले के अलावा कुछ नहीं किया है। 

जयपुर। पूर्ववर्ती सरकार के नए जिलों को खत्म करने को लेकर कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने भजनलाल शर्मा सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि इन जिलों को सिर्फ इसलिए खत्म किया गया है कि उनका गठन कांग्रेस सरकार ने किया था। डोटासरा ने कहा कि एक साल के कार्यकाल में इस सरकार ने अब तक सिर्फ जिले भंग करने जैसे फैसले के अलावा कुछ नहीं किया है। 

डोटासरा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित पर निशाना साधते हुए कहा कि वे दोनों मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का हाल हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर जैसा करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि राज्यों को 31 दिसंबर तक जिलों के  सीमांकन की छूट मिली थी और अभी न्यायालय के शीतकालीन अवकाश चल रहे हैं, इस कारण सरकार ने जिलों का पुनर्गठन करने का फैसला आनन फानन में लिया है।  

डोटासरा ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने अपने जिले डीग को तो बचा लिया, लेकिन उपमुख्यमंत्री प्रेमचन्द बैरवा का जिला भंग कर दिया। अगर सरकार यह फैसला वापस नहीं लेती है, तो कांग्रेस अदालत तक भी जा सकती है। उन्होंने कहा कि इसे लेकर कांग्रेस आंदोलन करेगी। नेता विपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस सरकार इन सभी जिलों का फिर गठन करेगी। प्रदेश को कुछ और जिलों की दरकार है। सरकार चाहे, तो उन्हें बना सकती है, लेकिन पिछली सरकार के बनाए जिलों को भंग करना बिल्कुल गलत है। 

 

Read More बेटी को ससुराल छोड़ने गए पिता की रस्सी से बांधकर पिटाई : चप्पल, डंडे और मुक्कों से मार रही भीड़, वायरल वीडियोे मेें सुनाई दे रही गाली-गलौच

Tags: dotasara

Post Comment

Comment List

Latest News

दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल निर्माता बना भारत : मेक इन इंडिया कार्यक्रम बढ़ा रहा है हमारी आत्मनिर्भरता, रोजगार भी हो रहे उत्पन्न दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल निर्माता बना भारत : मेक इन इंडिया कार्यक्रम बढ़ा रहा है हमारी आत्मनिर्भरता, रोजगार भी हो रहे उत्पन्न
मोबाइल फोन का विनिर्माण मूल्य वित्त वर्ष 2014 में 18,900 करोड़ रुपए से बढ़कर वित्त वर्ष 2024 में 4,22,000 करोड़...
वरुण इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल
गुकेश को हरा प्रज्ञानंद ने जीता शतरंज खिताब, अपना पहला टाटा स्टील शतरंज खिताब जीता
मांगरोल थाना क्षेत्र में हादसा : दो कार में आमने-सामने भिंड़त में दो की मौत, 3 घायल
आज का भविष्यफल     
पंचायत चुनाव कब होंगे, कार्यकाल पूरा होने के बाद सरपंचों को प्रशासक कैसे लगाया : हाईकोर्ट
मिक्सर मशीन में छिपाकर हो रही थी 60 लाख के सोने की तस्करी