सर्दी का जोर बढ़ा, प्रकृति पर छाया कुहासा
पारे में अभी भी ज्यादा गिरावट नहीं है
राजधानी जयपुर सहित 23 जिलों में बरसात होगी। इस बीच शीतलहर चलने के दौरान दिन का अधिकतम तापमान 20 डिग्री से नीचे रहने की संभावना है।
जयपुर। प्रदेश में बीते तीन चार दिनों से बादल छाने और कोहरे का दौर लगातार जारी है। इससे दिन में जहां ठंडी हवाओं और गलन ने पारा गिरा दिया है वहीं रात के पारे में अभी भी ज्यादा गिरावट नहीं है। इस बीच जयपुर जिले के सांभर सहित आसपास के इलाकों में रिमझिम हुई वहीं अजमेर में भी रिमझिम बारिश हुई। सावहीं इस बीच मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि राजधानी जयपुर सहित अधिकांश जिलों में बारिश का दौर रहेगा। साथ ही ओले भी गिरेंगे और शीतलहर भी चलेगी। वहीं 28 दिसंबर को राजधानी जयपुर सहित 23 जिलों में बरसात होगी। इस बीच शीतलहर चलने के दौरान दिन का अधिकतम तापमान 20 डिग्री से नीचे रहने की संभावना है।
वहीं 28 दिसंबर के बाद से प्रदेश में कोहरे का प्रभाव रहेगा और अगले एक-दो दिन में उत्तरी हवाएं चलने से शीतलहर चलेगी। इधर गुरुवार को भी जयपुर सहित कई जिलों में शाम को अचानक मौसम बदला और बादल छाने के साथ ही सर्द हवाएं चली जिससे रात का पारा भी दो से तीन डिग्री तक गिर गया और ठिठुरन बढ़ गई। बीती रात प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान माउंट आबू में 3 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं दिन में भी सबसे कम तापमान 17.4 डिग्री माउंट आबू में ही दर्ज किया गया। राजधानी जयपुर में दिन का तापमान 21.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री दर्ज किया गया। जयपुर में देर रात रिमझिम का दौर जारी रहा।
Comment List