अभियान से आमजन को मिली बड़ी राहत, प्रशासन ने खुलवाए 274 रास्ते
रास्ते खुलवाने में कामयाबी हासिल की है
अभियान के तहत जिला प्रशासन ने समझाइश एवं सहमति से महज 44 दिनों में गांवों, खेतों और ढाणियों के बरसों से बंद पड़े 274 रास्ते खुलवाने में कामयाबी हासिल की है।
जयपुर। ग्रामीण क्षेत्रों में वर्षों पुराने बंद रास्तों को खुलवाकर आमजन को राहत प्रदान करने के लिए जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने शुरू किए रास्ता खोलो अभियान से आमजन को बड़ी राहत मिली है। अभियान के तहत जिला प्रशासन ने समझाइश एवं सहमति से महज 44 दिनों में गांवों, खेतों और ढाणियों के बरसों से बंद पड़े 274 रास्ते खुलवाने में कामयाबी हासिल की है।
अभियान की नोडल अधिकारी एवं एडीएम सुमन पंवार ने बताया कि अभियान के तहत एक सप्ताह में जयपुर एवं जयपुर ग्रामीण जिले के समस्त तहसीलों में सालों से बंद 25 रास्ते खुलवाए गए। उन्होंने बताया कि जयपुर तहसील में 4 रास्ते, कालवाड़ तहसील में 8 रास्ते, आमेर तहसील में 21 रास्ते, आंधी तहसील में 21 रास्ते, बस्सी तहसील में 13 रास्ते खुलवाएं।
जोबनेर तहसील में 22 रास्ते, किशनगढ़/रेनवाल तहसील में 18 रास्ते, फुलेरा तहसील में 18 रास्ते, रामपुरा/डाबड़ी तहसील में 12 रास्ते, चौमूं तहसील में 24 रास्ते एवं सांगानेर तहसील में 14 रास्ते, चाकसू तहसील में 15 रास्ते खुलवाए गए। उन्होंने बताया कि डॉ. सोनी ने खोले गए रास्तों पर ग्रेवेल, सीसी रोड बनवाये जाने के निर्देश दिए।
Comment List