शिक्षित राजस्थान अभियान : अब तक 12 जिलों का स्थानीय शब्दकोश तैयार, राजस्थान को बनाना है शिक्षा का मॉडल राज्य
मुख्यमंत्री शिक्षित राजस्थान अभियान शुरू करेगा
बैठक में शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों, शिक्षाविदों ने भाग लिया और शिक्षा के क्षेत्र में नवाचारों को लेकर विचार-विमर्श किया।
जयपुर। शिक्षा विभाग राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के सफल क्रियान्वयन के लिए मुख्यमंत्री शिक्षित राजस्थान अभियान शुरू करने जा रही है। इस संबंध में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर की अध्यक्षता में शिक्षा संकुल में बैठक आयोजित की गई। बैठक में शिक्षा मंत्री ने प्रारंभिक शिक्षा को सुदृढ़ीकरण एवं मातृभाषा में प्रारंभिक शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि अब तक 12 जिलों का स्थानीय शब्दकोश तैयार किया जा चुका है। अन्य जिलों का शब्दकोश भी जल्द तैयार कर लिया जाएगा। उन्होंने आरएससीईआरटी में योग्य शिक्षाविदों की सहायता लेकर गुणवत्तापूर्ण कार्य व विद्यार्थी हितों से जुड़े कार्यों को चरणबद्ध रूप से संपादित करने की प्रतिबद्धता दिखाई।
इसके साथ ही दिलावर ने शिक्षाविदों द्वारा साझा किए गए सुझावों पर विचार विमर्श करने और अमल में लाने का आश्वासन दिया। शिक्षा सचिव कृष्ण कुणाल ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य राजस्थान को शिक्षा का मॉडल राज्य बनाना है। राजकीय विद्यालयों में नामांकन बढ़ाना और शिक्षा की गुणवत्ता सुधारना है। एनईपी 2020 के 202 टास्क में से 185 टास्क इस अभियान के तहत लागू किए जाएंगे। बैठक में शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों, शिक्षाविदों ने भाग लिया और शिक्षा के क्षेत्र में नवाचारों को लेकर विचार-विमर्श किया।
Comment List