मांगरोल थाना क्षेत्र में हादसा : दो कार में आमने-सामने भिंड़त में दो की मौत, 3 घायल
पांच घायलों को एंबुलेंस से लाया गया
मांगरोल उप जिला अस्पताल में लाने के बाद चिकित्सकों ने परीक्षण के दौरान देवलाल और बद्रीलाल को मृत घोषित कर दिया।
मांगरोल। मांगरोल पुलिस थाना क्षेत्र में निकट ग्राम मऊ बमोरी कला मार्ग पर दो कारों में आमने-सामने की भिड़ंत में दो व्यक्तियों की मौके पर मौत हो गई। तीन लोग को गंभीर घायल हो गए। पुलिस के अनुसार इस हादसे में देवलाल पुत्र शंकरलाल धाकड़ और बद्रीलाल पुत्र शंकरलाल धाकड़ निवासी बमोरी कला की मौत हो गई। वहीं इस दुर्घटना में प्रणन पुत्र भवानीशंकर धाकड़, जीवनलाल पुत्र कालूलाल, विष्णु पुत्र रमेश धाकड़ निवासी बमोरी कला घायल हो गए। जिन्हें जिला चिकित्सालय रेफर किया है। पीएमओ डॉ. सौभागमल मीणा ने बताया कि मऊ बालाजी के समीप आमने सामने से दो कारें टकराई।
मांगरोल उप जिला अस्पताल में लाने के बाद चिकित्सकों ने परीक्षण के दौरान देवलाल और बद्रीलाल को मृत घोषित कर दिया। वहीं इस दुर्घटना में घायल प्रणन धाकड़, जीवनलाल, विष्णु धाकड़ निवासी बमोरी कला को जिला चिकित्सालय रेफर किया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया और प्राथमिक की दर्ज करके जांच शुरू कर दी।
Comment List