मेघालय : स्कूल निर्माण को लेकर पुलिस की प्रदर्शनकारियों से हिंसक झड़प, 6 लोगों के घायल होने के बाद लगा कर्फ्यू 

एक गोल पोस्ट लगाने का प्रयास करने लगे

मेघालय : स्कूल निर्माण को लेकर पुलिस की प्रदर्शनकारियों से हिंसक झड़प, 6 लोगों के घायल होने के बाद लगा कर्फ्यू 

मावकिनर्यू और मावलें गांव के निवासियों का दावा था कि यह जमीन मावकिनर्यू स्पोर्ट्स क्लब को आवंटित की गई थी।

शिलांग। मेघालय के ईस्ट खासी हिल्स जिले के मावकिनर्यू गांव में रामकृष्ण मिशन स्कूल के निर्माण को लेकर पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़प में 6 लोग घायल होने के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि  यह घटना उस समय शुरू हुई, जब ग्रामीण रामकृष्ण मिशन स्कूल के निर्माणाधीन स्थल पर पहुंचे और वहां एक गोल पोस्ट लगाने का प्रयास करने लगे। मावकिनर्यू और मावलें गांव के निवासियों का दावा था कि यह जमीन मावकिनर्यू स्पोर्ट्स क्लब को आवंटित की गई थी।

हालांकि सरकारी अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह भूमि रामकृष्ण मिशन स्कूल प्रबंधन को गांव के पूर्व ग्राम प्रधान की ओर से आवंटित की गई थी। उन्होंने बताया कि स्कूल प्रबंधन ने निर्माण कार्य तब शुरू किया, जब ग्राम प्रधान की ओर से इस जमीन पर स्कूल निर्माण के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) जारी किया गया। ग्रामीणों के इस दावे और सरकारी पक्ष के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई। प्रदर्शनकारियों ने निर्माण कार्य का विरोध करते हुए वहां गोल पोस्ट लगाने की कोशिश की। पुलिस और प्रशासन ने जब उन्हें रोका, तो टकराव हिंसक हो गया। इस दौरान छह लोग घायल हो गए।

इस झड़प में चार महिला सशस्त्र शाखा कांस्टेबल और दो महिलाएं घायल हो गईं। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज भी किया और आंसू गैस के गोले छोड़े। जिला पुलिस प्रमुख विवेक सीएम ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने पुलिसकर्मियों पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने संयम बरतते हुए स्थिति को नियंत्रण में रखा। उन्होंने कहा कि स्थिति तनावपूर्ण है, लेकिन अब नियंत्रण में है। इस बीच ईस्ट खासी हिल्स की जिला मजिस्ट्रेट रोसेटा मैरी कुर्बाह ने अपने आदेश में बताया कि यह कफ्र्यू भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा के तहत लगाया गया है। यह फैसला सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान और रामकृष्ण मिशन स्कूल के निर्माणाधीन स्थल पर तोडफ़ोड़ की घटनाओं के मद्देनजर लिया गया। घटना के बाद से स्थानीय प्रशासन और पुलिस हालात पर नजर रख रहे हैं। जिला मजिस्ट्रेट ने कफ्र्यू लागू करते हुए, क्षेत्र के नागरिकों से शांति बनाए रखने और आदेश का पालन करने की अपील की है।

 

Read More भारतीयों के अपमान पर विपक्ष आगबबूला : हथकड़ी पहन किया प्रदर्शन, बिरला बोले- सभी के अपने नियम

Tags: curfew

Post Comment

Comment List

Latest News

पाक के लिए अभिशाप बना ग्वादार, जलवायु परिवर्तन से विकराल बना शहर का मौसम, लोगों का जीना दूभर पाक के लिए अभिशाप बना ग्वादार, जलवायु परिवर्तन से विकराल बना शहर का मौसम, लोगों का जीना दूभर
शहर समुद्र तल से बहुत कम ऊंचाई पर है, जो इसे ऐसे देश में जलवायु परिवर्तन के प्रति संवेदनशील बनाता...
हरिभाऊ बागडे से 'भारत दर्शन यात्रा' पर आए विद्यार्थियों के दल ने की मुलाकात, साझा किए अनुभव
अडाणी ने बेटे जीत की शादी पर लिया सेवा का संकल्प, समाज सेवा के लिए 10,000 करोड़ रुपए किए दान
अमेरिका से बातचीत करना सम्मान की बात नहीं : खामेनई
एलओसी पर हमारे जवानों ने 7 घुसपैठियों को किया ढेर, मारे गए आतंकियों में बीएटी के भी दो-तीन लोग शामिल
पीएनबी का दो दिवसीय गृह ऋण एक्सपो का आयोजन, डिप्टी सीएम बैरवा ने किया एक्सपो का उद्घाटन
दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतगणना LIVE : रूझानों में भाजपा को बढ़त, आप कार्यालय में कार्यकर्ताओं का उत्साह कम; उमर बोले- और लड़ो आपस में