बाड़मेर में पारा 36 डिग्री के करीब, जयपुर सहित कई जिलों में आज बारिश के आसार, ओले गिरने की भी संभावना
एक मार्च तक प्रभावी रहेगा नया पश्चिमी विक्षोभ
बाड़मेर में तो अधिकतम तापमान 35.9 डिग्री पर पहुंच गया और इतना ही नहीं लगभग हर जिले में दिन का तापमान लगभग 32 से 35 डिग्री के बीच दर्ज किया गया।
जयपुर। प्रदेश के अधिकांश जिलों में तापमान लगातार बढ़ रहा हैं। इसके चलते गर्मी का असर बढ़ गया है। सुबह शाम भी सर्दी का असर अब बेहद कम रह गया है। जयपुर सहित कई जिलों में दिन में तेज धूप का असर रहा। इसके चलते गर्मी बढ़ गई है। बाड़मेर में तो अधिकतम तापमान 35.9 डिग्री पर पहुंच गया और इतना ही नहीं लगभग हर जिले में दिन का तापमान लगभग 32 से 35 डिग्री के बीच दर्ज किया गया। राजधानी जयपुर में भी अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री दर्ज किया। न्यूनतम तापमान 18.7 डिग्री दर्ज किया गया।
तापमान में हो रही इस बढ़ोतरी से प्रदेश में गर्मी का असर बढ़ गया है और हालांकि मौसम विभाग केन्द्र जयपुर ने गुरुवार से जयपुर सहित कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक पश्चिमी पाकिस्तान से एक बड़ा वेदर सिस्टम गुरुवार से राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, जम्मू कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में एक्टिव हुआ है। इस सिस्टम का असर प्रदेश में भी देखने को मिलेगा। इस कारण जयपुर सहित कई जिलों में गुरुवार को बादल छाने के साथ ही बारिश हो सकती है। कहीं-कहीं ओले गिरने की भी संभावना है। इस सिस्टम का असर एक मार्च तक प्रदेश में देखने को मिल सकता है।
Related Posts
Post Comment
Latest News
27 Feb 2025 12:28:53
फिल्म निर्माता शेखर कम्मुला की फिल्म ‘कुबेर’ 20 जून को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Comment List