सरपंच काम की ईच्छा शक्ति दिखाएं, विकास के लिए पैसे की कमी नहीं आएगी : शर्मा

सरपंच संघ राजस्थान का पंचायतीराज सशक्तिकरण एवं अभिनंदन समारोह आयोजित

सरपंच काम की ईच्छा शक्ति दिखाएं, विकास के लिए पैसे की कमी नहीं आएगी : शर्मा

सौर ऊर्जा योजना के माध्यम से किसानों को अन्नदाता के साथ ऊर्जादाता भी बनाने के लिए हम प्रयासरत हैं। 

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सरपंचों को आह्वान किया कि वे जनता की सेवा करके गांव और गरीब को सशक्त बनाएं। काम करने की ईच्छा शक्ति बनाएं। विकास के लिए पैसा तो उड़ रहा है, पकड़ने वाला चाहिए। गरीब, किसान और पशुपालकों को मजबूती देकर ही पंडित दीनदयाल उपाध्याय, डॉ. भीमराव अम्बेडकर और चौधरी चरण सिंह के ग्रामोदय के सपने को साकार किया जा सकता है। शर्मा मंगलवार को सरपंच संघ राजस्थान के आयोजित पंचायतीराज सशक्तिकरण एवं अभिनंदन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गरीब, किसान और जरूरतमंद के विकास की कड़ी सरपंच ही है। अपने सरंपच पद कार्यकाल को याद करते हुए शर्मा ने कहा कि उस समय की बातें मेरे मन में आज भी हिलोरे आती हैं और सोचता हूं कि उस समय तथा बहुत कुछ कर सकता था। सरपंचों को आज काम की भूख बढ़ानी होगी। गांव में सरपंच से बड़ा कोई नहीं है। वो ही एकमात्र ऐसा जनप्रतिनिधि है, जिसके पास चेक पर हस्ताक्षर करने की ताकत होती है। 

योजनाओं को तेज गति से पहुंचाएं सरपंच: दिलावर
पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि लोगों की अपेक्षाओं को देखते हुए सरपंच सरकारी योजनाओं को तेज गति से जनता तक पहुंचाएं। खाद्य सुरक्षा पोर्टल और पीएम आवास योजना पोर्टल में नए आवेदन खोलने के निर्णय से लोग खुश नजर आ रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था के लिए बीएसआर रेट तय होने के बाद राशि की समस्या समाप्त हो गई है। विधायक शत्रुघ्न गौतम, कैलाश वर्मा ने भी सभा को संबोधित किया। सरपंच संघ प्रदेशाध्यक्ष बंशीधर गढ़वाल ने सरपंचों को प्रशासक लगाने के निर्णय पर सीएम भजनलाल शर्मा और मंत्री दिलावर का आभार जताया। गढ़वाल ने इस दौरान सरपंचों के मानदेय में बढ़ोतरी और पेंशन शुरू करने की मांग भी रखी। 

कांग्रेस पर हमला बोला
किसान सम्मान निधि योजना के बहाने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए शर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने किसानों का दर्द कभी नहीं समझा और इनका हक छीना। केन्द्र सरकार किसान सम्मान निधि योजना के जरिए किसानों की आर्थिक मदद कर रही है, लेकिन कांग्रेस ने करीब साढेÞ सात लाख किसानों को नामांतरण नहीं बदलने के नाम पर केन्द्र सरकार को सूची ही नहीं भेजी थी। हमने सरकार में आते ही किसानों की सूची केन्द्र को भेजी, तब जाकर उन्हें सम्मान निधि मिली। कांग्रेस ने युवाओं का दर्द नहीं समझा और पेपर लीक से युवा और उनके परिवार रोते थे। हमने परीक्षा कलेण्डर ही जारी कर दिया। पिछले बजट की तरह इस बजट में भी हम विधायकों से भेदभाव किए बिना बजट उपलब्ध कराएंगे। हम जल्दी ही हर ग्राम पंचायत में अटल ज्ञानसेवा केन्द्र खोलेंगे, ताकि गरीब युवाओं को एक ही जगह परीक्षा तैयारियों के लिए लाइब्रेरी और ई मित्र जैसी सुविधाएं मिल सकें। सौर ऊर्जा योजना के माध्यम से किसानों को अन्नदाता के साथ ऊर्जादाता भी बनाने के लिए हम प्रयासरत हैं। 

Post Comment

Comment List

Latest News

प्रश्न का लिखित उत्तर पढ़ने के मुद्दे पर आसान और पक्ष-विपक्ष सदस्यों में बहस : वासुदेव देवनानी ने किया हस्तश्रेप, कहा- लिखित उत्तर नहीं पढ़ने से समय की होगी बचत  प्रश्न का लिखित उत्तर पढ़ने के मुद्दे पर आसान और पक्ष-विपक्ष सदस्यों में बहस : वासुदेव देवनानी ने किया हस्तश्रेप, कहा- लिखित उत्तर नहीं पढ़ने से समय की होगी बचत 
विधानसभा में प्रश्न का लिखित उत्तर पढ़ा जाए या नहीं, इस विषय पर 8 मिनट बहस चलती रही।
चिड़ियाघर लगाएगा बर्ड फेयर : पक्षी विशेषज्ञ देंगे विभिन्न बर्ड्स की जानकारी, बच्चे करेंगे मानसागर की पाल से विभिन्न प्रजातियों का अवलोकन 
एक करोड़ के सवाल का सामना करती नजर आएंगी इशिता गुप्ता
सिटी बसों के लिए प्राइवेट कम्पनियों से ली जाएंगी सेवाएं : विधानसभा में झाबर सिंह खर्रा ने दिया जवाब, विपक्ष ने जताया सरकार की कार्यशैली पर विरोध; जूली ने कहा- प्राइवेट कम्पनियों को काम सौंपकर जिम्मेदारी से बच रही सरकार 
अमेरिका से डिपोर्ट किए गए लोगों को लेकर भारत पहुंचा विमान, 104 लोग थे सवार
महाकुंभ से आ रही बस हादसे का शिकार : श्रद्धालुओं की मौत पर कांग्रेस नेताओं ने जताया दुख, ईश्वर से की घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने की प्रार्थना 
ईसरदा बांध परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू : अवाप्ति में  363.3508 हेक्टेयर सरकारी और 9.8111 हेक्टेयर निजी भूमि शामिल, विभाग ने जारी की विज्ञप्ति