ऑपरेशन साइबर शील्ड : 2 करोड़ रुपए के चोरी के मोबाइल मालिकों को दे रही पुलिस, अब तक 35 लोगों को वापस किए मोबाइल
2 करोड़ रुपए मूल्य के चोरी, लूट और गुमशुदा 842 मोबाइल बरामद
फर्जी एटीएम कार्ड का उपयोग करने के मामले में 41 मुकदमे दर्ज किए गए हैं।
अजमेर। अजमेर पुलिस ने ऑपरेशन साइबर शील्ड पोर्टल के जरिए करीब 2 करोड़ रुपए के चोरी, लूट और गुमशुदा 842 मोबाइल फोन बरामद कर चुकी है। अजमेर आईजी रेंज में डीआईजी ओम प्रकाश ने मंगलवार को बताया कि जिले में जनवरी माह से अब तक ऐसे 208 मोबाइल बरामद किए जा चुके हैं। पुलिस मोबाइल मालिकों को बुलाकर उन्हें सुपुर्दकर रही है। ऐसे ही 35 लोगों को भी आईजी ऑफिस में बुलाकर उन्हें उनके मोबाइल फोन सौंपे गए। वहीं अब तक साइबर अपराधों में लिप्त 1153 मोबाइल आईईएमआई नंबरों को ब्लॉक भी करवाया जा चुका है। डीआईजी ने बताया कि इनमें अजमेर पुलिस ने सबसे ज्यादा 208 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इस पोर्टल से पुलिस थानों के सिपाही भी चोरी, लूट अथवा गुम हुए मोबाइल फोन आसानी से खोज सकते हैं। अजमेर रेंज आईजी कार्यालय में डीआईजी ओमप्रकाश और एसपी वंदिता राणा ने 35 पीड़ितों को बुलाकर उन्हें बरामद मोबाइल सौंपे। जबकि शेष लोगों को भी बुलाकर जल्द ही उन्हें उनके मोबाइल फोन सौंपे जाएंगे।
साइबर अपराधों और एनडीपीएस में भी कार्रवाई
डीआईजी ने बताया कि पुलिस रेंज क्षेत्र में साइबर अपराधों में प्रयुक्त मोबाइल और सिम को लेकर भी कार्रवाई की गई है। ऐसे करीब 12 मुकदमे दर्ज करके 36 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। फर्जी एटीएम कार्ड का उपयोग करने के मामले में 41 मुकदमे दर्ज किए गए हैं। मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम को लेकर भी अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत अब तक पुलिस रेंज क्षेत्र के जिलों में 157 तस्करों को गिरफ्तार कर 130 प्रकरण दर्ज किए गए।
Comment List