भजनलाल के संभागवार विधायकों से संवाद पर बोले मदन राठौड, यह एक अच्छी पहल
सामूहिक निर्णय से ही आगे बढ़ाने की परंपरा है
प्रदेश मुख्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री ने सभी संभागों के विधायकों से संवाद की प्रक्रिया शुरू की है।
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की ओर से संभागवार विधायकों से किए जा रहे संवाद को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि यह एक अच्छी पहल है। इससे सामूहिक चर्चा के दौरान सरकार के कामकाज को गति देने के कई सुझाव मिलेंगे। भाजपा में एक सामूहिक निर्णय से ही आगे बढ़ाने की परंपरा है।
प्रदेश मुख्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री ने सभी संभागों के विधायकों से संवाद की प्रक्रिया शुरू की है। इसके सार्थक परिणाम मिलेंगे। वहीं राठौड़ ने संगठनात्मक चुनाव प्रक्रिया को लेकर कहा कि यह पार्टी की एक सतत प्रक्रिया है, जिसमें सभी की भागीदारी से संगठन को मजबूत और आगे बढ़ाने की दिशा में काम किया जाता है।
Comment List