लिफ्ट सिंचाई एवं पेयजल परियोजना : 31 गांवों में भूमि अवाप्ति का निर्णय
कुल 42 हजार 410 वर्ग मीटर भूमि अवाप्त की जाएगी
सबसे अधिक भूमि अवाप्ति राडोली गांव की जलालपुर ग्राम पंचायत में होगी, जहां 5 हजार 780 वर्ग मीटर निजी भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा।
जयपुर। राज्य सरकार ने धौलपुर जिले की मनिया तहसील के 31 गांवों में भूमि अवाप्ति का निर्णय लिया है। इस निर्णय के तहत इन गांवों में डिग्गियों के एप्रोच रोड निर्माण हेतु कुल 42 हजार 410 वर्ग मीटर भूमि अवाप्त की जाएगी, जिसमें से 30 हजार से अधिक वर्ग मीटर भूमि निजी और 12 हजार 250 वर्ग मीटर सरकारी भूमि शामिल है। सबसे अधिक भूमि अवाप्ति राडोली गांव की जलालपुर ग्राम पंचायत में होगी, जहां 5 हजार 780 वर्ग मीटर निजी भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा।
जल संसाधन विभाग की अधिसूचना के अनुसार यह भूमि अवाप्ति परियोजना के तहत सार्वजनिक प्रयोजनार्थ की जा रही है और संबंधित अधिकारियों को इस कार्य के लिए अधिकृत किया गया है। यदि किसी हितकारी व्यक्ति को इस भूमि अवाप्ति पर आपत्ति हो, तो वह 60 दिन के भीतर आपत्ति प्रस्तुत कर सकता है। यह कदम भूमि अर्जन, पुनर्वासन और पुनर्व्यवस्थापन में पारदर्शिता सुनिश्चित करने और उचित प्रतिकर प्रदान करने के उद्देश्य से उठाया गया है, जैसा कि भूमि अधिग्रहण पुनर्वासन और पुनर्व्यवस्थापन अधिनियम, 2013 की धारा 11-12 में वर्णित है।
Comment List